•   Wednesday, 30 Apr, 2025
Lanka Inspector Shivkant Mishra recovered the missing minor boy related to the case registered at Va

वाराणसी लंका थाने पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित गुमशुदा नाबालिग बालक को लंका इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा ने 24 घण्टे में किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी लंका थाने पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित गुमशुदा नाबालिग बालक को लंका इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा ने 24 घण्टे में किया बरामद

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में महिलाओं एवं बालकों के साथ घटित आपराधों की रोकथाम एवं गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.04.2025 को गुमशुदा बालक आदित्य शर्मा पुत्र विजय शर्मा B 32/84 A-10B साकेत नगर नरिया उम्र 17 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*घटना विवरणः-* 

दिनाक 27.04.2025  को आवेदक विजय शर्मा द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि उनका पुत्र आदित्य शर्मा उम्र करीब 17 वर्ष जो कक्षी दसवीं का छात्र है दिनांक 26.04.2025 को स्कूल गया था, परन्तु स्कूल से वापस नहीं आया। 

आवेदक के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करते हुए क्षेत्र में रवाना किया गया। 

तलाश पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल तथा गोपनीय जानकारी से ज्ञात हुआ कि बालक की मनःस्थिति ठीक नहीं होने के कारण ट्रेन के माध्यम से ग्वालियर पहुँच गया है जिसको स्थानीय पुलिस द्वारा प्रयास करके बालक को सकुशल बरामद किया गया। 

पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 0137/2025 137(2) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

बरामदगी का दिनांक -  दिनांक 28.04.2025 

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. उ0नि0 राकेश सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. आरक्षी सूरज सिह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

4. आरक्षी पवन कुमार, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

5. आरक्षी अमित शुक्ला, थाना लंका, कमि0 वाराणसी

6. आरक्षी कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)