चन्दौली अंधाधुंध बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल


चन्दौली अंधाधुंध बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल
चकिया उपखंड के सैदूपुर फिडर से अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । बिजली विभाग के आला अफसरों ने मरम्मत (मेंटेनेंस) कार्य को लेकर चार से छे घंटे तक बिजली रोके रखते है जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश हैं कि बेहद आपात स्थिति होने पर ही मरम्मत कार्य किया जाए। इस रोक की वजह ओवरलोडिंग की वजह से कट तो कभी फॉल्ट होने से बिजली सप्लाई बंद रहना है। बावजूद इसके अघोषित मरम्मत कार्य के नाम पर तीन से पांच घंटे तक कटौती हो रही है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा रही है। ओवरलोडिंग की वजह से आए दिन फॉल्ट तो कभी ब्रेकडाउन व तार खिचने के नाम से बिजली सप्लाई बंद हो रही है। बिजली की सप्लाई जब बंद रहती है तो कर्मचारी आराम करने लगते है, पुछताछ पर पता चलता है कि सिटडाउन लिया गया है यह सिटडाउन कब वापस होगा इसकी कोई जानकारी नही है। जबकि नियमानुसार किसी भी क्षेत्र में मरम्मत कार्य करना होता है, तो जनता की परेशानी को देखते हुए सूचित करना होता है, जो कभी भी नहीं किया जाता। यानी अफसरों की नजर में मरम्मत कार्य बंद है और बिजली आपूर्ति जारी है। जबकि हकीकत इसके एकदम विपरीत है और मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली कटौती हो रही है।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
