•   Sunday, 20 Apr, 2025
Consumers are suffering due to indiscriminate power cut in Chandauli

चन्दौली अंधाधुंध बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली अंधाधुंध बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल 

चकिया उपखंड के सैदूपुर फिडर से अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । बिजली विभाग के आला अफसरों ने मरम्मत (मेंटेनेंस) कार्य को लेकर चार से छे घंटे तक बिजली रोके रखते है जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश हैं कि बेहद आपात स्थिति होने पर ही मरम्मत कार्य किया जाए। इस रोक की वजह ओवरलोडिंग की वजह से कट तो कभी फॉल्ट होने से बिजली सप्लाई बंद रहना है। बावजूद इसके अघोषित मरम्मत कार्य के नाम पर तीन से पांच घंटे तक कटौती हो रही है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा रही है। ओवरलोडिंग की वजह से आए दिन फॉल्ट तो कभी ब्रेकडाउन व तार खिचने के नाम से बिजली सप्लाई बंद हो रही है। बिजली की सप्लाई जब बंद रहती है तो कर्मचारी आराम करने लगते है, पुछताछ पर पता चलता है कि सिटडाउन लिया गया है यह सिटडाउन कब वापस होगा इसकी कोई जानकारी नही है। जबकि नियमानुसार किसी भी क्षेत्र में मरम्मत कार्य करना होता है, तो जनता की परेशानी को देखते हुए सूचित करना होता है, जो कभी भी नहीं किया जाता। यानी अफसरों की नजर में मरम्मत कार्य बंद है और बिजली आपूर्ति जारी है। जबकि हकीकत इसके एकदम विपरीत है और मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली कटौती हो रही है।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)