वाराणसी रामनगर के शास्त्री अस्पताल में स्थापित हुआ पालना शिशु स्वागत केंद्र


शास्त्री अस्पताल में स्थापित हुआ पालना शिशु स्वागत केंद्र
रामनगरः अब अनाथ,परित्यक्त एवम अभ्यर्पित नवजात शिशुओं को पालना शिशु स्वागत केंद्र न सिर्फ अपने यहां आसरा देगा बल्कि उनकी प्राथमिक चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था करेगा। यह संभव होगा पालना शिशु स्वागत केंद्र में। सरकार के निर्देश पर अस्पतालों में ऐसे स्वागत केंद्र खोले जा रहे हैं। रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भी गुरुवार को खुले इस स्वागत केंद्र की व्यवस्था को मॉकड्रिल के जरिये देखा परखा गया। सड़क एवम निर्जन स्थानों पर फेंक दिए जाने के कारण मृत्यु तथा नवजात शिशुओं के सुरक्षित पुनर्वासन के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई है। गुरुवार को हुई मॉकड्रिल में यह परखा गया कि अगर कोई बच्चा उस केंद्र में किसी व्यक्ति द्वारा छोड़ा जाता है तो उसकी देखभाल कैसे की जायेगी । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरेश चंद्र दुबे ने बताया कि इस केंद्र में कोई भी व्यक्ति या महिला जो अपनी पहचान सार्वजनिक न करना चाहता हो नवजात शिशु को सुरक्षित रख कर वापस जा सकता है । उसके पश्चात अस्पताल के स्टाफ द्वारा तात्कालिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवम जिला बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी जाएगी। मॉकड्रिल टीम में डा नीलिमा मिश्रा, पवन कुमार ,श्वेत कुमार सिंह (आई ओ),रेनू(नर्सिंग ऑफिसर),अनिता मौर्या, सुषमा, कविता, रुचि, प्रतिभा, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
