पीलीभीत जनपद में बिंदुआ तालाब किनारे खड़े पेड़ों का हुआ कटान


Varanasi ki aawaz
पीलीभीत जनपद में बिंदुआ तालाब किनारे खड़े पेड़ों का हुआ कटान
जनपद पीलीभीत के ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र का मामला।
क्षेत्र के ग्राम बिंदुआ में जहां पर तालाब के किनारे खड़े पेड़ों को काटा गया।
सुंदर लाल निवासी ग्राम बिंदुआ ने बताया ने बताया कि उनके नाम तालाब का पट्टा काफी समय से जिसमें वह मछली पालन करते हैं और तालाब के किनारे की मेड़ पर खड़े पेड़ों को तालाब के बराबर बाले खेत स्वामी ने बेच दिया जबकि पेड़ तालाब की हद में हैं।
सुंदर लाल ने बताया कि मैंने हल्का लेखपाल व पीलीभीत तहसील सदर के कई कर्मचारियों को फोन कर पेड़ कटने की सूचना दी लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा और पेड़ कटकर चले गये
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया
