•   Monday, 07 Apr, 2025
Cyber ​​Cell is continuously getting huge success 4 inter state cyber criminals including the gang l

साइबर सेल को लगातार मिल रही है भारी सफलता KIA MOTORS की एजेंसी दिलाने के नाम पर लगभग 72 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार मोबाइल नगदी व अन्य सामान बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

KIA MOTORS की एजेंसी दिलाने के नाम पर लगभग 72 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार मोबाइल नगदी व अन्य सामान बरामद

आवेदक तेजची शुक्ला निवासी गौरीगंज, थाना-भेलूपुर वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी में प्रार्थना पत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा KIA MOTORS कम्पनी के नाम से फर्जी बेवसाइट ईमेल के माध्यम से एजेन्सी दिलाने के नाम पर कुल करीब 72 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिस पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 0063/2024 धारा 417, 420, भा.द.वि. व 66 डी. आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।

उक्त प्रकरण के गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) प्रमोद कुमार द्वारा पटना का सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। 

जिसके पश्चात् अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) गौरव कुमार द्वारा नेतृत्व करते हुए उ0नि0 संजीव कन्नौजिया की अगुवाई में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट, ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस टूल आदि की मदद से उक्त पटना में शामिल गैंग के सरगना सहित 04 साइबर अपराधियो को पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्तगण के द्वारा सामूहिक रुप से मुकदमा उपरोक्त में आपराधिक षडयन्त्र के तहत योजनापूर्वक KIA MOTORS कम्पनी के नाम की फर्जी वेबसाइट ईमेल बनायी गई तथा इस बेवसाइट ईमेल के माध्यम से वादी मुकदमा को अपने झांसे में फसाने के लिए KIA MOTORS कम्पनी के फर्जी REPRESENTATIVE बनकर एजेन्सी दिलाने के बाबत फर्जी व कूट रचित दस्तावेज जैसे इनलिस्टमेन्ट लेटर, इन्टेन्ट लेटर आदि भेजा गया तथा तथाकथित KIA MOTORS कम्पनी के बैंक खाते में रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी, जीएसटी फीस आदि का हवाला देते हुए पैसा विभिन्न खातों में डलावाया गया जिसका फर्जी KIA MOTORS COMPANY के लेटर हेड पर फर्जी INVOICE भेज कर वादी मुकदमा को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी की गयी। अभियुक्तगण द्वारा यह कार्य योजनबद्ध तरीके से आपराधिक षडयंत्र के तहत शामिल रहकर अपना अपना कार्य जैसे वेवसाइट/ई-मेल से लीड प्राप्त करना, पीड़ितों को काल करना, फर्जी सिम व म्यूल बैंक खातों का प्रबन्ध करना व इंटरनेट बैंकिंग का संचालन कर पैसे ट्रासफर करना, ए.टी.एम. के माध्यम से निकासी करना आदि किया गया है। ठगे गये पैसों को अपने कार्य अनुसार आपस में बांट लिया गया है, अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के चालाक व तकनीकि रूप से दक्ष व अभ्यस्थ साइबर अपराधी है तथा साइबर अपराध करने के तौर तरीको से भली भाति परिचित है, ये लोग अपनी पहचान छिपाने व पुलिस के पहुंच से दूर रहने के उद्देश्य से फर्जी सिम कार्ड व म्यूल बैंक खातों का प्रयोग करते है।

गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-

1. प्रियरंजन कुमार पुत्र प्रभुप्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम रघुबिगहा निकट हनुमान मंदिर दक्षिण टोला थाना नालंदा जनपद नालंदा बिहार उम्र 28 वर्ष

2. सत्येन्द्र सुमन उर्फ नेताजी पुत्र भरत प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम रघुबिगहा निकट हनुमान मंदिर दक्षिण टोला थाना नालंदा जनपद नालंदा बिहार उम्र 26 वर्ष

3. रंजन कुमार पुत्र उमेश प्रसाद कुशवाहा निवासी नियामत नगर थाना सिलाव जनपद नालंदा बिहार उम्र 22 वर्ष 4. रमेश सिंह भूटोला पुत्र स्व० मंगद सिंह भुटोला निवासी ए0205 चन्द्र बिहार गली नम्बर 12 भद्रावली फाजिलपुर थाना मधुबिहार ईस्ट दिल्ली उम्र 46 वर्ष मूलपता ग्राम गंधारी थाना रूद्रप्रयाग जनपद रूद्रप्रयाग उत्तराखंड

गिरफ्तारी/हिरासत पुलिस का स्थान पटना बिहार।

आपराधिक इतिहास -

मु.अ.सं.- 0063/2024 धारा- 417,420,120बी, 465,468,471, 411 भादवि व 66 सी, 66 डी, 74 आई.टी. एक्ट, साइबर

क्राइम पुलिस थाना वाराणसी।

मु.अ.सं. 103/2022 पारा 420, 467, 468, 471, 474, 120बी भादवि 66सी आई०टी० एक्ट थाना हवाई अड्‌डा पटना

बिहार। (प्रियरंजन कुमार व रंजन कुमार)।

बरामदगी का विवरणः-

मल्टीमीडिया एण्ड्राइड आईओएस मोबाइल फोन 19 अदद (कीमत करीब 10 लाख रूपये)।

लैपटाप-01 अदद।

फर्जी बैंक खातो आदि की हिसाब किताब डायरी-01 अवदा

बैंक डेबिट कार्ड-20 अदद।

सिम कार्ड 02 अदद।

मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित नगदी- 22,460 रूपये।

निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय

पलिस टीम का विवरणः-

विजय नारायण मिश्र प्रभारी निरीक्षक

निरीक्षक अनीता सिंह

उप निरीक्षक संजीव कन्नौजिया उप निरीक्षक नीलम सिंह

उप निरीक्षक सतीश सिंह

हे.का. क. आ. श्याम लाल गुप्ता

हे. का. आलोक कुमार सिंह

हे०का राजेन्द्र पाण्डेय

हे. का. प्रभात कुमार द्विवेदी

का. देवेन्द्र कुमार

का. पुनीता यादव

का. अवनीश सिंह

का. अनिल कुमार यादव का. दिलीप कुमार

का. पृथ्वी राज सिंह

का. प्रीति सिंह

का. अंकित कुमार प्रजापति

का) मनीष सिंह

का. चन्द्रशेखर यादव

आ० चा० विजय कुमार

नोटः- उपरोक्त मुकदमें के गिरफ्तारी में सर्विलांस सेल, कमिश्ररेट वाराणसी की भी भूमिका रही।

कमिश्ररेट वाराणसी।

साइबर क्राइम पुलिस थाना,

प्रभारी निरीक्षक

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)