•   Friday, 04 Apr, 2025
Inauguration of Dolphin Safari and Public Awareness Programme on World Water Day and Earth Hour 22nd

विश्व जल दिवस और अर्थ ऑवर २२ मार्च पर डॉलफिन सफारी का उद्घाटन और जनजागरूकता कार्यक्रम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

‘विश्व जल दिवस’ और ‘अर्थ ऑवर’ (२२ मार्च )  पर डॉलफिन सफारी का उद्घाटन और जनजागरूकता कार्यक्रम

वाराणसी I 22.03.2025 I आज  ‘विश्व जल दिवस’ और ‘अर्थ ऑवर’ (२२ मार्च ) के अवसर पर ढकवा घाट पर वन विभाग वाराणसी द्वारा डॉलफिन मित्रों ,स्थानीय निवासियों ,पर्यटकों और स्वयंसेवी संस्था वेस इंडिया के साथ धूम धाम से मनाया गया I इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य आम जन को जल और उर्जा के महत्व को समझाना तथा इनकी बचत करने हेतु प्रेरित करना था I इस अवसर पर आज ‘डॉलफिन सफारी’ का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्या अतिथि वन विभाग वाराणसी सर्किल के वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह (आई एफ एस ) के द्वारा रिबन कटिंग करके की गयीI इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कहा कि पूर्वांचल में गांगेय डॉलफिन (सूंस) के संरक्षण के प्रयास तेज हुए हैं I इसी क्रम में आमजन को डॉलफिन संरक्षण की उपयोगिता समझाने हेतु आज “डॉलफिन सफारी” की शुरुवात की गयी है I इसमें एक बार में सात पर्यटक विशेष नौका से डॉलफिन की अठखेलियों से लुत्फ़ उठाने के साथ उसके जीवन चक्र और नदी की जैव विविधता के बारे में जान सकेंगे I टाइगर सफारी की तर्ज पर गंगा में शुरू की गयी यह “डॉलफिन सफारी” सभी के लिए निःशुल्क होगी जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा I इसमें वन विभाग से एक विशेषग्य के साथ डॉलफिन मित्र की मौजूदगी होगी I जो पर्यटकों को डॉलफिन सफारी के दौरान इस राष्ट्रीय जलीय जीव गांगेय डॉलफिन की गंगा के लिए उपयोगिता और आमजन पर पड़ने वाले इसके पॉजिटिव इम्पैक्ट के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करेंगे I आज पहली डॉलफिन सफारी मुख्य अतिथि डॉ रवि कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव और श्री राजन श्रीवास्तव के साथ ही जिला पर्यावरण समिति सदस्य डॉ राजेश श्रीवास्तव, श्री प्रदीप दूबे, प्रियोदिप हलधर द्वारा की गयी I  इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती स्वाति द्वारा आमजन से जल और उर्जा के महत्व को समझते हुए उसे ज्यादा से ज्यादा संरक्षित करने की अपील की गयी I 
मौके पर प्रमुख रूप से रेंज ऑफिसर श्री संजय कुमार , समस्त डॉलफिन मित्र , स्वयंसेवी संस्थाओं वेस इंडिया और डब्लू आई आई के सदस्यगण, गाजीपुर और वाराणसी के परियोजना अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन के अलावा विभागीय विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति रही I 
डॉ रवि कुमार सिंह (IFS) वन संरक्षक , वाराणसी वृत्त

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)