•   Monday, 25 Nov, 2024
Cyber ​​thugs stole Rs 25 lakh from the accounts of a medicine trader in Agra

आगरा में साइबर ठगों ने दवा व्यापारी के खातों से उड़ाए 25 लाख

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा में साइबर ठगों ने दवा व्यापारी के खातों से उड़ाए 25 लाख


आगरा। वाराणसी की आवाज। साइबर ठगों ने जालसाजी कर शहर के दवा व्यापारी के खाते से पच्चीस लाख रुपये पार कर दिए। साइबर सेल पुलिस मुकदमा दर्ज कर रकम को होल्ड करवाने का प्रयास कर रही है। ठगों ने  दवा व्यापारी के आईफोन की ई-सिम को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार ताजनगरी की शंकर ग्रींस कॉलोनी निवासी हिमांशु गुप्ता की कोतवाली क्षेत्र में संजय फार्मा नामक फर्म है। हिमांशु के आईफोन में शनिवार 13 जुलाई की शाम सात बजे अचानक नेटवर्क आना बंद हो गया। अगले दिन रविवार होने के कारण सोमवार 15 जुलाई को उन्होंने नई सिम इश्यू करवाई। इसके अगले दिन उनके मोबाइल फोन पर बैंक के संदेश आए तब रकम निकाल लिए जाने के बारे में पता चला। ठगों ने उनके बंधन बैंक और एक्सिस बैंक के खातों से कई कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी की और कई खातों में रकम ट्रांसफर कराते हुए 25 लाख रुपये से अधिक का चूना लगा दिया। हिमांशु ने एयरटेल के उपभोक्ता सहायता नंबर पर बात की तो पता चला कि विगत 13 जुलाई को कंपनी के ऐप के माध्यम से उनके नंबर की ई-सिम एक्टिवेट की गई थी। इसी कारण उनकी सिम बंद हो गई थी। शातिर दो दिन तक उनके खातों से रकम निकालते रहे। ई-सिम का इस्तेमाल चुनिंदा मोबाइल जैसे आईफोन आदि में ही होता है। इसमें कंपनी के ऐप के माध्यम से व्यक्ति अपनी ई-सिम बना लेते हैं। दूसरी ओर हैकर बहाने से क्यूआर कोड लेकर ई-सिम एक्टिवेट कर लेते हैं। इसके बाद बैंक की ऐप से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से खाते खाली कर देते हैं।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)