•   Monday, 25 Nov, 2024
DCP and ACP Sadar reached the spot and the Police Commissioner took action

डीसीपी और एसीपी सदर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

*रकाबगंज महिला इंस्पेक्टर ,प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पत्नी ने थाना आवास पर पकड़ा,की धुनाई* 
 
डीसीपी और एसीपी सदर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई
 

रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर शनिवार की शाम हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक महिला का इंस्पेक्टर पति उसके आवास पर पकड़ा गया। यह देख पत्नी बेकाबू हो गई। घरवालों ने उसके पति को पीटा।

पत्नी ने महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की। गालियां दीं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वीडियो पुलिसकर्मियों ने ही बनाए थे। घटना शाम करीब चार बजे की है। रकाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक शैली राणा महिला थाने के पीछे सरकारी आवास में रहती हैं। दो महिलाओं सहित कुछ लोगों ने आते ही उनके आवास के दरवाजे पीटना शुरू कर दिए। दनादन लातें मारीं। दरवाजा खुला तो घर में घुसे चले गए। अंदर से महिला इंस्पेक्टर और एक युवक को घसीटकर बाहर लाए।

युवक बनियान पहने था। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। एक महिला ने महिला इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। दूसरी महिला ने गाल पर चांटे मारे। आवास पर मजमा जुट गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां आ गए। सभी तमाशा देखते रहे। किसी ने महिला इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास नहीं किया। हद तो तब हो गई जब एक पुरुष ने भी उनके साथ मारपीट की। महिला उन्हें गालियां दे रही थी। सूचना पर पहले एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंचीं। उसके कुछ देर बाद डीसीपी सिटी सूरज राय भी आ गए।

पूछताछ में एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम गीता नागर है। महिला इंस्पेक्टर के घर से उसने अपने पति पवन नागर को पकड़ा है। पवन नागर मुजफ्फरनगर में तैनात थे। विजिलेंस स्थानांतरण हो गया है। एक महीने से मेडिकल अवकाश पर हैं। घर से यह कहकर निकले थे कि स्थानांतरण बदलवाने जा रहे हैं। कई दिनों से घर पर संपर्क भी नहीं किया था। शक के आधार पर वह अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर के साथ आगरा आई। सीधे शैली राणा के आवास पर पहुंची।

बाहर पति की गाड़ी खड़ी थी। उसके बाद जो हुआ सब के सामने है। वह अपना घर बर्बाद होने से बचा रही है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ दो पुरुष भी आए थे। वे बाद में भाग गए थे। वीडियो में कैद हैं। इंस्पेक्टर शैली राणा के थाने में अधीनस्थों से संबंध मधुर नहीं हैं। पूर्व में उनका अधीनस्थों से विवाद हुआ है। इस वजह से बवाल के दौरान पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव नहीं किया। मारपीट करने वालों को रोकने का प्रयास नहीं किया।

चुपचाप तमाशा देखते रहे। वीडियो बनाते रहे। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अपने थाने की इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में पुलिसकर्मियों ने भी भूमिका निभाई। चर्चा तो यह भी है कि थाने से ही एक पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क किया था। उन्हें आगरा बुलाया था। इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी।

इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वह समझ नहीं पा रही है कि उनके पति चाहते क्या हैं। झूठ क्यों बोलते हैं। पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे। शुक्रवार को रकाबगंज थाने में इंस्पेक्टर शैली राणा और एक मुंशी के बीच विवाद हुआ था।

गाली-गलौज के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। सूचना पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंची थीं। इंस्पेक्टर और मुंशी के बीच में पूर्व में भी विवाद हुआ था। यह जानकारी अधिकारियों को थी। तब भी दोनों में से किसी को थाने से हटाया नहीं गया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)