•   Saturday, 19 Apr, 2025
DRM launched Chandauli Azadi train and station program

चन्दौली आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का डीआरएम ने किया शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का डीआरएम ने किया शुभारंभ


चंदौली:-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देश के 75 बड़े रेलवे स्टेशनों को चुना गया है । जहां पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के तहत आजादी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को आमजन को स्टेशन पर दिखाया जाएगा ।इसके लिए देश की आजादी में शामिल महापुरुषों के कटआउट लगाए गए हैं। वहीं एक सप्ताह तक चयनित स्टेशनों पर आजादी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ताकि लोगों को देश के आज़ादी से जुड़ी कुर्बानियों के बारे में बताया जा। इन 75 स्टेशनों में हाजीपुर ज़ोन के 8 स्टेशनों का चयन किया गया। जिसमें हावड़ा नईदिल्ली रेल रुट के महत्वपूर्ण जक्शन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को भी शामिल किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीयू रेल डिवीजन के डीआरएम राकेश पांडे ने रेल अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान रेल कर्मियों द्वारा स्टेशन परिसर में देशभक्ति गीत भी गाए गए ।पूरा स्टेशन परिसर देश भक्ति के गानों से गुंजायमान हो गया । स्टेशन परिसर में बड़े-बड़े एलईडी के माध्यम से आजादी से जुड़े यादों को प्रसारित किया जाएगा। ताकि स्टेशन पर आने वाली जनता गौरवान्वित पलों को देख सके । डीआरएम राकेश पांडे ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए डीडीयू जक्शन का चयन हमारे लिए गौरव की बात है । डीडीयू जक्शन पर इस कार्यक्रम के तहत शाम को 5:00 से 6:00 के बीच में स्टेशन परिसर में आजादी से जुड़ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और लोगों को आजादी के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाएगी।

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र जायसवाल. संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)