दलबीर सिंह ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष


दलबीर सिंह ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष
रामनगर। दलबीर सिंह अगले तीन सालों के लिए गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष (प्रधान) होंगे।उनके नाम पर प्रबन्धक कमेटी से जुड़े 70 सदस्यों ने सहमति जता दी है। यह जानकारी बुधवार की शाम गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष रविन्दर सिंह लड्डू ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इस बाबत भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि दलबीर के अलावा गुरजीत सिंह संयुक्त रूप से अध्यक्ष बनाये गए हैं। जबकि कमेटी से जुड़े 70 लोगों ने अपनी लिखित सहमति दलबीर सिंह के पक्ष में दी है। पिछले दिनों हुए विवाद की बाबत स्पष्ट किया गया कि आम सहमति के बाद जब दोनों पक्ष एक दूसरे को बधाई देने के लिए आपस में मिले तो इसी मौके का फायदा उठाते हुए दूसरे पक्ष ने कथित रूप से अपने को अध्यक्ष चुना जाना प्रसारित करना शुरू कर दिया। जबकि उसी समय सहमति के आधार पर दलबीर को ही अध्यक्ष चुना गया था। पत्रकार वार्ता में मौजूद दलबीर सिंह ने कहा कि वह सबको साथ लेकर सिख समाज की बेहतरी को लेकर कार्य करेंगे। सिख समाज की एकजुटता उनकी प्राथमिकता होगी।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
विभागीय डिप्रेशन के शिकार क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर दी जान
