•   Monday, 25 Nov, 2024
Deadly basement in Taj city negligence of officials Agra Development Authority is not taking any act

ताज नगरी में जानलेवा बेसमेंट अधिकारियों की लापरवाही आगरा विकास प्राधिकरण की बेसमेंट के खिलाफ नहीं कर रहा कार्रवाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ताज नगरी में जानलेवा बेसमेंट अधिकारियों की लापरवाही  आगरा विकास प्राधिकरण की बेसमेंट के खिलाफ नहीं कर रहा कार्रवाई


आगरा। बेसमेंटों के अंदर अवैध व्यापार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में बेसमेंट में हुई दुर्घटना के बाद आगरा विकास प्राधिकरण ने इस पर कार्रवाई का दावा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कह रही है।

थान नाई की मंडी के गालिबपुरा में एक बेसमेंट में पार्किंग के लिए स्वीकृत भूमि का उपयोग जूता व्यापार के लिए किया जा रहा है। स्थानीय निवासी मोहम्मद अंसार ने इस संबंध में 30 अगस्त को आगरा विकास प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यामीन ने मौके पर जाकर सिर्फ चेतावनी देकर खानापूर्ति की।
आगरा: ताज नगरी में जानलेवा बेसमेंट, अधिकारियों की लापरवाही का आरोप; आगरा विकास प्राधिकरण की बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई फेल?
बेसमेंट में पार्किंग के लिए स्वीकृत भूमि का उपयोग जूता व्यापार के लिए किया जा रहा है
आगरा विकास प्राधिकरण की नवजात उपाध्यक्ष अरूणमोली ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अधिकारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर कब तक आम जनता को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा?

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)