•   Saturday, 19 Apr, 2025
Demonstration of mace pair and cord under the aegis of late Nirhu Sardar in Varanasi Akhara

वाराणसी अखाड़ा स्वर्गीय निरहू सरदार के तत्वाधान में गदा जोड़ी एवम नाल का किया गया प्रदर्शन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी अखाड़ा स्वर्गीय निरहू सरदार के तत्वाधान में गदा जोड़ी एवम नाल का किया गया प्रदर्शन

वाराणसी :- नगवा रविदास पार्क स्थित अखाड़ा स्वर्गीय निरहू सरदार के तत्वाधान में गदा जोड़ी एवम नाल का प्रदर्शन किया गया। जिसके मुख्य आयोजनकर्ता सतीश चंद्र यादव उर्फ झंटु सरदार है जिसमे पहलवान पप्पू यादव, प्रशांत यादव संजय यादव शनि यादव, अजय यादव शिवकुमार यादव ने अपने कला का शानदार प्रदर्शन किया आयोजन को सफल बनाने में राजू यादव , प्रदीप यादव, व अन्य का सहयोग रहा |

पहलवानों के प्रदर्शन को देखने के लिए गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही जिसमे पूजा यादव प्रत्याशी कैंट विधान सभा, महंत रामेश्वर मठ, रामसुंदर यादव पूर्व पार्षद, मन्ना यादव , संतलाल यादव, पार्षद रविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ||

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)