वाराणसी अखाड़ा स्वर्गीय निरहू सरदार के तत्वाधान में गदा जोड़ी एवम नाल का किया गया प्रदर्शन


Varanasi ki aawaz
वाराणसी अखाड़ा स्वर्गीय निरहू सरदार के तत्वाधान में गदा जोड़ी एवम नाल का किया गया प्रदर्शन
वाराणसी :- नगवा रविदास पार्क स्थित अखाड़ा स्वर्गीय निरहू सरदार के तत्वाधान में गदा जोड़ी एवम नाल का प्रदर्शन किया गया। जिसके मुख्य आयोजनकर्ता सतीश चंद्र यादव उर्फ झंटु सरदार है जिसमे पहलवान पप्पू यादव, प्रशांत यादव संजय यादव शनि यादव, अजय यादव शिवकुमार यादव ने अपने कला का शानदार प्रदर्शन किया आयोजन को सफल बनाने में राजू यादव , प्रदीप यादव, व अन्य का सहयोग रहा |
पहलवानों के प्रदर्शन को देखने के लिए गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही जिसमे पूजा यादव प्रत्याशी कैंट विधान सभा, महंत रामेश्वर मठ, रामसुंदर यादव पूर्व पार्षद, मन्ना यादव , संतलाल यादव, पार्षद रविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ||
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
