•   Thursday, 10 Apr, 2025
Deputy Chief Minister got angry over the delay in road widening and warned that action will be taken

सड़क चौड़ीकरण में देरी पर बिफरे उपमुख्यमंत्री दी हिदायत जनता की शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सड़क चौड़ीकरण में देरी पर बिफरे उपमुख्यमंत्री दी हिदायत जनता की शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

वाराणसी रामनगर में किसी भी जनता के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।बिना मुआवजा दिए किसी का मकान ना तोड़ा जायं।उक्त बातें उपमुख्यमंत्री ब्रृजेश पाठक ने कहीं। वें शनिवार को चंदौली जाते समय रामनगर आये थे।यहां पीएसी के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण निर्माण का निरीक्षण कराने के लिए अस्थायी टेंट लगाया गया था।पीडब्ल्यूडी ने यहां सड़क चौड़ीकरण से संबंधित फोटोग्राफ लगाया था।

इस मौके पर उन्होंने काम में देर होने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही समय से काम पूरा करने का आदेश दिया।कहें कि अगर शासन स्तर से कोई दिक्कत हो रही है तो बताइये,उसको मैं तत्काल दूर करायूंगा लेकिन समय से काम पूरा होना चाहिए।लापरवाही की शिकायत मिली तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान डिप्टी सीएम ने जनकपुर स्थिति रामजानकी मंदिर की ड्योढ़ी पर मथा भी टेका।पुजारी रामनारायण पाण्डेय ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मेयर अशोक तिवारी, विधायक केंट, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, मनजीत सिंह,आशुतोष पाण्डेय,संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव,जितेंद्र पाण्डेय झुनझुन,डा.अनुपम गुप्ता,अजय प्रताप सिंह,अनिल सिंह ठेकेदार सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

इसके अलावा जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित पीडब्ल्यूडी के आलाधिकारी यहे।

रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)