•   Friday, 04 Apr, 2025
Didar Singh sarpanch of Kedupur village of Punjab Patiala Nabha assembly constituency committed suic

पंजाब पटियाला नाभा विधानसभा क्षेत्र के केदूपुर गांव के सरपंच दीदार सिंह ने पटियाला की भाखड़ा नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पंजाब पटियाला नाभा विधानसभा क्षेत्र के केदूपुर गांव के सरपंच दीदार सिंह ने पटियाला की भाखड़ा नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली

जिसके चलते आज ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप मे मेन हाईवे पटियाला से संगरूर जाम कर दिया

ग्रामीणों की मांग है कि पिछले 3 माह से उनके गांव के सरपंच दीदार सिंह को जेई व पंचायत सचिव द्वारा धमकाया व प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते जेई व पंचायत सचिव पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए

रिपोर्ट- बलजीत सिंह बेदी जिला पटियाला पंजाब
Comment As:

Comment (0)