•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Disha took out a foot march and called for joining the nationwide protest on 24th Reach Allahabad co

दिशा ने निकाला पैदल मार्च 24 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान 24 जून को इलाहाबाद कचहरी पहुंचो

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दिशा ने निकाला पैदल मार्च 24 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान 24 जून को इलाहाबाद कचहरी पहुंचो

रविवार, 23 जून, प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक के खिलाफ़ आज दिशा छात्र संगठन की ओर से छोटा बघाड़ा में पैदल मार्च निकाल कर जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की गईं। मार्च पूर्वांचल चौराहे से शुरू होकर ऐनी बेसेंट होते हुए एलनगंज चौराहे तक गई। इस दौरान व्यापक पर्चा वितरण किया गया। दिशा छात्र संगठन ने 24 जून को होने वाले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।

सभा को संबोधित करते हुए दिशा छात्र संगठन के प्रियांशु ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का नाम बदलकर नॉन ट्रस्टेबल एजेंसी रख देना चाहिए। नीट यूजी, यूजीसी नेट, और सीएसआईआर में बड़े घोटालों के बाद अब एनटीए का बुलडोजर नीट पीजी के छात्रों के भविष्य पर चलाया जा चुका है। शायद ही किसी प्रतियोगी छात्र को अब किसी परीक्षा में धांधली न होने या पेपर लीक न होने का भरोसा रह गया हो। इलाहाबाद जैसे शहरों के छोटे-छोटे कमरों में सालों-साल तैयारी करने वाले छात्रों से उनके सपने छीने जा रहे हैं। भविष्य की अनिश्चितता अब छात्रों और नौजवानों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ऐसे में दिशा छात्र संगठन इस मसले पर जुझारू आंदोलन खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मार्च में प्रशांत उत्सव, अश्विनी, प्रेमचंद, आकाश, वर्षा, अंबरीष, अंशुरिष, शिवा, चंचल, सौम्या, प्रशांत, अविनाश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिशा छात्र संगठन की निम्नलिखित मांगें हैं:
1. पेपर लीक मामले की तत्काल जांच करायी जाए और हर तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाए।
2. पर्चों की छपाई निजी प्रेसों की जगह सरकारी प्रेसों के माध्यम से करवाई जाए।
3. जिन परीक्षाओं में धांधली हुई है, उनसे प्रभावित छात्रों के नुकसान का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा दिया जाए।
4. उदारीकरण-निजीकरण की नीतियों को वापस लिया जाए और सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तत्काल भरा जाए।
5. "भगतसिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून" पारित करके सबको पक्के रोजगार की गारंटी दी जाए।
6. सबको एकसमान व निःशुल्क शिक्षा और सबको रोजगार की गारंटी को मूलभूत अधिकारों में शामिल किया जाए।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)