बलकेश्वर मेला कमेटी में विवाद नहीं मिली मेले की अनुमति
बलकेश्वर मेला कमेटी में विवाद नहीं मिली मेले की अनुमति
आगरा,,-बल्केश्वर मेला कमेटी फिर विवादों में, आरोप: कमेटी को नहीं मिली है अनुमति, जमकर हो रहा विरोध, मामला सोशल मीडिया पर वायरल
आगरा। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपने ब्यान में भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा है कि न जाने कितने सालों से हम मेला करते आ रहे हैं और मैं न जाने कितनी बार मेला कमेटी का अध्यक्ष रहा। हम सभी सम्मानित लोगों ने मेला किया था जो कुछ चंद लोगों को रास नहीं आया अबकी बार क्या हुआ बलकेश्वर के तीन पार्षद होते हुए भी मेला कमेटी नहीं बना पाए और ना ही अनुमति ले पाए। जनता परेशान है, दुकान बालों को दुकानों पर रोक क्यों? अपने घरों के बाहर जो भंडारा करते हैं उनको भी रोक दिया गया है। यह सब लोग साल भर से इंतजार करते हैं। जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। अब सब मेले के ठेकदार बन रहे थे जब हम लोगों ने क्षेत्र की सम्मानित जनता को लेकर मेला किया था तब क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर थी। प्रशासनिक मेला है।
मनोज अग्रवाल का आरोप है कि कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती है। चंद लोगों ने बंद कमरे में मीटिंग कर ली प्रशासन की परमिशन कहां है। ऐतिहासिक मेला है किसकी जिम्मेदारी होगी अगर कोई घटना हो गई तो समस्त बलकेश्वर क्षेत्र में कोई सम्मानित व्यक्ति नहीं था क्या जो मनोहर पुर से अध्यक्ष को लेकर आए। वाह री मेरे क्षेत्र की सम्मानित जनता अब सब चुप हो गए। इस बार अध्यक्ष मनोहर पुर से आया है अगली साल रामबाग से अध्यक्ष लेकर आयेगे क्यों की पूरे बल्केश्वर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ती ऐसा नहीं था जिसको अध्यक्ष बनाया जाए।
उन्होंने कहा है कि कुछ लोग भगवान के नाम पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्हें मेले से न पब्लिक से और ना ही क्षेत्र की सम्मानित जनता से कोई मतलब है। उनका धंधा चलता रहे। हमारे साथ रहकर उन चंद्र लोगों की दलाली नहीं चल पाई पाई इसलिए ये कुछ लोग विरोध कर रहे थे इस बार क्या हुआ। बहुत ही शर्म की बात है बाबा भोलेनाथ के मेले का भी मजाक बना दिया। न जाने आज तक कितने साल मेला किया आप सब को साथ लेकर अभी तक कोई बात नही हुई इस बार हम आगे नहीं आए तो सब गड़बड़ हो जाएगा।