राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश में हुए भीषण जलभराव की समस्या को लेकर मण्डलायुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ ली बैठक


राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश में हुए भीषण जलभराव की समस्या को लेकर मण्डलायुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ ली बैठक
आगरा। बारिश के मौसम में आगरा शहर में राष्ट्रीय राजमार्गों के अधिकांश स्थलों पर हुए भीषण जलभराव की समस्या को लेकर मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आज सोमवार को एनएचएआई के अधिकारियों संग बैठक ली। बैठक में प्रमुख रूप से अरतौनी पुल के पास, आईएसबीटी के सामने, सब्जी मण्डी सिकन्दरा धर्मकांटा, मैट्रो डिपो आरबीएस, भावना ग्रुप टाॅवर जवाहरपुरम इत्यादि स्थलों पर हुए जलभराव को लेकर संबंधित अधिकारियों से सवाल जबाव तलब किए गये। एनएचएआई अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह समस्या पिछले 2-3 साल से बनी हुई है, समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इस बार भारी बारिश होने के कारण भीषण जलभराव की समस्या हुई। इस पर मण्डलायुक्त महोदया ने सवाल किया कि समस्या का पता चलने के बावजूद आपकी टीम द्वारा इसके निस्तारण हेतु क्या कदम उठाये गये तो अधिकारी इसका कोई जबाव न दे सके।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों एवं किनारे बने नालों की समुचित सफाई न होने के कारण हुए जलभराव को लेकर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। निर्देश दिए गये कि स्वीपिंग मशीनों से प्रतिदिन सफाई की जाए। कहीं भी नाला चौक नहीं होना चाहिए। स्वीपिंग मशीन का रोस्टर प्लान पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि आगरा शहर में प्रतिदिन रात 9 बजे के बाद स्वीपिंग मशीन से सफाई की जाती है, इसकी जांच हेतु नगरायुक्त महोदय को निर्देश दिये गये, साथ ही स्वीपिंग मशीन से सफाई न किए जाने पर जुर्माना लगाने को भी कहा। वहीं एनएचएआई द्वारा किए गये निर्माण कार्य एवं नाला सफाई से संबंधित नगर निगम द्वारा अप्रैल माह में भेजे गये बिंदुवार समस्याओं के निराकरण हेतु निस्तारण की अनुपालन आख्या मांगी गयी लेकिन संबंधित अधिकारी आख्या प्रस्तुत नहीं कर सके जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। निर्माण कार्य और जलभराव की समस्त समस्याओं के स्थायी निदान हेतु उपयुक्त कार्ययोजना एवं उपरोक्त अनुपालन आख्या एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
एनएचएआई अधिकारियों द्वारा हाइवे किनारे कूड़े का ढ़ेर लगे होने एवं नालों में कचरा चले जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी। जिस पर मंडलायुक्त ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर नगर निगम को सूची उपलब्ध कराने एंव नगरायुक्त को चिन्हित सभी स्थानों पर कूड़े-कचरे का उपयुक्त निस्तारण कर समुचित सफाई कराने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा