•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Does Yogi government want to recruit people like Agniveer in UP Police Priyanka Gandhi should give a Does the Yogi government want to recruit Priyanka Gandhi in the UP police like Agniveer

क्या योगी सरकार अग्नि वीर की तरह यूपी पुलिस में भर्ती करना चाहती है प्रियंका गांधी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

क्या योगी सरकार अग्नि वीर की तरह यूपी पुलिस में भर्ती करना चाहती है प्रियंका गांधी

सोशल मीडिया साइट एक्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के स्तर पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्तियो पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में जिलों के अधिकारियों को पत्र भेजा गया था ।जो कि सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ है। यूपी पुलिस के गोपनी पदों पर आउटसोर्सिंग पर भर्तियों की जाने संबंध पत्र की वायरल होने पर डीजीपी द्वारा इस गलती से जारी होने की बात कहने के बाद इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है और राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। जब सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हुआ और कुछ समय बाद पत्र को नष्ट किया गया । डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मामले को लेकर सफाई दी है, और कहा कि यह पत्र गलती से जारी हो गया था। डीजीपी ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से पहले से लिया जा रहा है। लेकिन गलती से यह मिनिस्ट्रियल स्टाफ के नाम से जारी हो गया इसे निरस्त कर दिया गया है ,और ऐसा आदेश अमल में नहीं लाया जा रहा है। पत्र पुलिस कमिश्नर ,आईजी रेंज ,एडीजी जॉन ,पुलिस अधीक्षक के नाम जारी हुआ था  जिसमें लिखा था ,की पुलिस विभाग आउटसोर्सिंग के जरिए कई पद भरने वाला है। जब पत्र जारी हो कर निरस्त हुआ तो युवाओं में खासा असंतोष दिखाई दिया। और सोशल मीडिया पर लिखा गया कि अगर पत्र गलती से जारी हुआ तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हैं और यूपी पुलिस के अफसरो पर इसकी गाज गिर सकती है। यूपी पुलिस की इस गलती से युवाओं में गुस्सा बढ़ना स्वाभाविक है क्योंकि एक उम्मीद के अचानक टूट जाने से युवाओं में जॉब को लेकर  चर्चा हो रही है। यूपी पुलिस ने कहा कि इस तरह का आदेश शासन के अधीन विचार में नहीं है। इसी को लेकर आम पार्टी के सांसद संजय सिंह का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा। कि भारत की सेवा में अग्नि वीर के जरिए ठेके पर जवान भर्ती किए गए इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती ठेके पर होने जा रही है। संजय सिंह ने वीडियो के माध्यम से कहा की यूपी में इससे पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक से 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ। अभी इसकी जांच चल रही है और अब ठेके पर यूपी पुलिस की भर्ती होने वाली है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुरक्षा के साथ जैसा मजाक किया जा रहा है वैसा ही गुजरात में किया गया है। संजय सिंह ने कहा गुजरात में भी ठेके पर पुलिस की भर्ती की जाती है। क्या गुजरात का मॉडल यूपी में लागू किया जा रहा है यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए। अगर पुलिस की भर्ती ठेके पर होने लगी तो वह न जनता केराजवाब दे रहेंगे और ना ही सरकार के प्रति। वही 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार  से जवाब मांगा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी पुलिस द्वारा गोपनीय पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती किए जाने का पत्र पहले जारी करना फिर वापस लेने पर सरकार से जवाब मांगते हुए कहा, कि क्या योगी सरकार पूर्व में अग्नि वीर की तरह यूपी पुलिस में भर्ती करना चाहती है ।योगी सरकार इसका  जवाब दें।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)