जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी समूह की दर्जनों महिलाओं ने समूह संचालक पर लगाया आभूषण व रुपये हड़पने के आरोप


जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी समूह की दर्जनों महिलाओं ने समूह संचालक पर लगाया आभूषण व रुपये हड़पने के आरोप..
जौनपुर। वाराणसी की आवाज। चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी समूह की दर्जनों महिलाओं द्वारा गांव के ही समूह के महिला और उसके सहयोगी द्वारा आभूषण और लाखों रुपये झांसा देकर हड़पने के आरोप लगाते मामले की जांच की मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी निरीक्षक रामजन्म यादव के नेतृत्व में टीम ने जांच पड़ताल कर थाने पर आई दर्जनभर आरोप लगाने वाली महिलाओं का बयान दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक 15 जून को रामगढ़ गांव निवासी रेखा, अनीता, अंजू, मंजू, नैना, सीमा, किरन, कुसुम, वंदना, हिना, शारदा, शारदा, प्रीति सहित 18 से अधिक महिलाओं ने गांव की महिमा और उसके सहयोगी समूह संचालक पर झांसा देकर आभूषण और लाखों रुपये विभिन्न किस्तों में लेकर हड़प लेने का आरोप लगाते हुए थाने, तहसील और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी टीम ने बुधवार शाम चंदवक थाना पहुंचकर जांच पड़ताल कर आरोप लगाने वाली महिलाओं का बयान दर्ज किया। चंदवक थाना अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि जांच के उपरांत कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
