वाराणसी थाना मण्डुवाडीह क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी के मामलें वांछित शातिर अभियुक्त शनि धरिकार गिरफ्तार कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद


वाराणसी थाना मण्डुवाडीह क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी के मामलें वांछित शातिर अभियुक्त शनि धरिकार गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 1- मु0अ0सं0 112/25 धारा 331(4)/305 ए बीएनएस थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी में वांछित शातिर अभियुक्त शनि धरिकार पुत्र दूधनाथ धरिकार निवासी ग्राम रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक-13.02.2025 को समय करीब 01.10 बजे जलालीपट्टी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरा अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 0.315 बोर, 01 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस कारतूस 0.315 बोर, तथा चोरी का पीली धातु का गले का हार 10.510 ग्राम एवं सफेद धातु का गला हुआ माल 295.41 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0- 123/2025 धारा 109 (1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 04.05.25 को वादिनी मुकदमा द्वारा दिनांक 05.2025 की रात्रि में घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर से जेवरात व नगदी अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया गया। जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0स0-112/25 धारा-331 (4)/305 (A) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि० राज दर्पण तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवरण पूछताछ-
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 3/4.05.2025 की रात्रि में मैंने अपने मित्र के साथ नाथुपुर में स्थित बन्द मकान में ताला तोड़कर घर के अन्दर से चोरी किया था जिसमें चादी व सोने के आभूषण व कुछ कैश भी चुरा लिया था, जो मुठभेड़ के दौरान मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है, अपनी सुरक्षा व पकड़े जाने के भय से एवं बचने के लिये अपने पास यह देशी तमंचा रखता हूँ। मैं अपने 02 मित्रों के साथ मिलकर, हम तीनों लोग शहर में जगह-जगह मोटरसाइकिल से घूमते हैं तथा जिस मकान का ताला बन्द होता है उसे निशाना कर लेते है और जब रात का समय होता है तब एकांत देखकर घर का ताला तोड़कर अन्दर चले जाते है तथा
घर में रखा सोना-चांदी व अन्य आभूषण तथा कैश की चोरी कर लेते है, चोरी किये सामान को राह चलते व्यक्तियों को औने-पौने दाम में बेचकर पैसे को आपस में बाट लेते है तथा हम सभी अपना खर्चा व शौक पूरा करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शनि धरिकार पुत्र दूधनाथ धरिकार निवासी ग्राम रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद देशी तमंचा 0.315 बोर, 01 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर। 2-पीली धातु का गले का हार 10.510 ग्राम एवं सफेद धातु का गला हुआ माल 295.41 ग्राम। (अनुमानित कीमत लगभग 01.50 लाख रुपये)
3- घटना में प्रयुक्त एक अदद दो पहिया वाहन यामहा एमटी 15 रजि0 नं0- UP65FE6178 रंग स्काई ब्लू।
गिरफ्तार का दिनांक, समय व स्थान -
दिनांक-13.02.2025 को समय करीब 01.10 बजे जलालीपट्टी के पास से।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 112/2025 धारा 331 (4),305 (ए), बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 123/2025 धारा 109 (1) बी0एन0एस0व3/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 0159/24 धारा 380/411/413/457 आईपीसी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 0133/20 धारा 401 आईपीसी थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 1392/19 धारा 380/457 आईपीसी थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी।
6. मु0अ0सं0 1534/19 धारा 41/411/414 आईपीसी थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी।
। 8. मु०अ०सं० 83/20 धारा 380/411/414/457 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
7. मु0अ0सं0 0006/20 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेपुर कमिश्नरेट वाराणसी
9. मु0अ0सं0 155/22 धारा 323/504/506/354 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
10. मु0अ0सं0 185/20 धारा 413/414 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
11. मु0अ0सं0 281/22 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
12. मु0अ0सं0 283/21 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
13. मु0अ0सं0 221/20 धारा 380/457 आईपीसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
। 15. मु0अ0सं0 334/20 धारा 323/325/392/411/413/414/506 आईपीसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट
वाराणसी।
14. मु0अ0सं0 272/20 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी
16. मु0अ0सं0 577/20 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
17. मु0अ0सं0 578/20 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
18. मु0अ0सं0 606/19 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
19. मु0अ0सं0 131/24 धारा 380/411/413/457 आईपीसी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 राजदर्पण तिवारी थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 राहुल सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
5. उ0नि0 अभिषेक तिवारी थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
6. उ0नि0 विवेक यादव, थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
7. उ0नि0 सुहैल खान थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
8. हे0का0 सियाराम थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का० प्रेमचन्द थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
10. का0 आनन्द थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
