•   Wednesday, 14 May, 2025
Regarding the law and order situation arising after a road accident in Varanasi Police Station Barag

वाराणसी थाना बड़ागांव क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के उपरांत उत्पन्न विधि व्यवस्था की स्थिति के संबंध में

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागांव क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के उपरांत उत्पन्न विधि व्यवस्था की स्थिति के संबंध में

दिनांक 12 मई 2025 को थाना बड़ागांव क्षेत्रांतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना इंडेन गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से हुई थी।

घटना के पश्चात मृतक के परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा हाईवे पर शव रखकर अवरोध उत्पन्न किया गया एवं जाम लगाया गया। इस दौरान भीड़ द्वारा आक्रोश में आकर न केवल सड़क पर चल रहे दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया, बल्कि इंडेन गैस सिलेंडरों से भरे ट्रकों को भी निशाना बनाया गया, जिससे विस्फोट जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती थी।

इतना ही नहीं, भीड़ द्वारा इंडेन बॉटलिंग प्लांट के अंदर जबरन प्रवेश का प्रयास भी किया गया, जो कि एक महत्वपूर्ण अवसंरचना (Critical Infrastructure) है। ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि से सार्वजनिक सुरक्षा और आपूर्ति व्यवस्था को अत्यंत गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था ।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना बड़ागांव सहित गोमती जोन के सभी संबंधित थानों से पर्याप्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया ।  बल प्रयोग से परहेज करते हुए संयमपूर्वक स्थिति को नियंत्रित कर यातायात व्यवस्था को पुनः बहाल किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर पर अभियोग दर्ज कर संबंधित ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है । ड्राइवर के विरुद्ध भी शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी । 

इसके साथ ही घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक के स्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि:

"किसी भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है, परंतु इस प्रकार की घटनाओं को आधार बनाकर हिंसा फैलाना, हाइवे जाम करना, सार्वजनिक एवं संवेदनशील परिसरों पर अनधिकृत प्रवेश करना तथा कानून व्यवस्था को बाधित करना पूर्णतया अस्वीकार्य है । इस प्रकरण में भी हिंसक भीड़ पर अभियोग दर्ज कराया गया है । भविष्य में भी यदि कोई व्यक्ति या समूह इस प्रकार की अराजकता फैलाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोरतम धाराओं में कार्रवाई की जाएगी ।"

आम जनमानस से अपील है कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।


सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)