•   Saturday, 19 Apr, 2025
During checking by Chandauli SWAT team and Balua police station 02 vicious thieves along with 02 sto

चन्दौली स्वाट टीम एवं थाना बलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की 02 गाड़ियों संग 02 शातिर चोर अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली स्वाट टीम एवं थाना बलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की 02 गाड़ियों संग 02 शातिर चोर अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विभिन्न अभियान के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न स्थान से स्वाट टीम क्राइम ब्रांच निरी0 अजीत कुमार सिंह, निरी0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह मय टीम द्वारा  संयुक्त रूप से की जा रही चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से एक अदद बुलेट तथा दूसरे व्यक्ति से एक स्कूटी चोरी का बरामद किया गया व जामा तलाशी से दो अदद मोबाईल व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित।  
         पूछताछ के दौरान चन्दन सिंह उपरोक्त ने बताया कि हमलोग 1. सौरभ यादव नि0 बदलापुर जौनपुर व 2. शैलेश यादव निवासी प्यारेपुर थाना मछलीशहर जौनपुर से ये गाडियां लेकर आ रहे थे जिसे अवसर व ग्राहक मिलने पर बेच दिया जाता, हमलोग साथ मे मिलकर के ये सारे काम करते हैं और अर्जित लाभ का आपस में बंटवारा कर जिवकोपार्जन करते हैं। प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रचलित।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-*

1-चन्दन सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष

2. ऋषिकेश खरवार पुत्र नरायन खरवार उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम हिगुत्तरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली

*बरामदगी का विवरण-*
 चोरी की बुलेट व स्कूटी, दो अदद मोबाइल, एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस

*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः*

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हे0का0 शिवचन्द सरोज, का0 अजय वर्मा, का0 मोहित शर्मा, का0 सुरेन्द्रनाथ सिंह

2. स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह, का0 राणा प्रताप सिंह, का0विजेन्द्र कुमार सिंह, का0 प्रीतम सिंह

रिपोर्ट- कमलाकर तिवारी.. चन्दौली
Comment As:

Comment (0)