डायट आगरा में शिक्षा सप्ताह का आयोजन
डायट आगरा में शिक्षा सप्ताह का आयोजन
वाराणसी की आवाज न्यूज
आगरा मण्डल ब्यूरो रिपोर्ट-आरिफ खान बाबा
आगरा। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 की अवधि में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में ‘शिक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है । तत्क्रम में दिनांक – 25 जुलाई , 2024 को सांस्कृतिक दिवस के अंतर्गत सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।सांस्कृतिक दिवस के शुभारंभ पर डायट आगरा के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को अपनी रचनात्मकता एवम् कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा, साथ ही समाज में समरसता और समन्वय को बढ़ावा भी देगा।
इस अवसर पर डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भारत की विविधता में एकता से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सभी राज्यों की संस्कृति,भाषा,रहन सहन,भोजन आदि विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षुओं द्वारा संस्थान को विविधता में एकता की थीम के आधार पर सजाया गया। विभिन्न भारतीय लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रज्ञा शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा ने किया।कार्यक्रम में अनिल कुमार, यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,रंजना पाण्डेय आदि मौजूद रहे।