•   Friday, 18 Apr, 2025
Eid prayers were sought after two years in Jaunpur Naupedwa Belapar Shahi Jama Masjid the prayers of

जौनपुर नौपेड़वा बेलापार शाही जमा मस्जिद में दो साल बाद हुई ईद की नमाज मांगी गई देश में अमन खैर की दुआ, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर नौपेड़वा बेलापार शाही जमा मस्जिद में दो साल बाद हुई ईद की नमाज मांगी गई देश में अमन खैर की दुआ,
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था


जौनपुर जिले नौपेड़वा बेलापार शाही जमा मस्जिद में 30 दिन के पूरे रोजा मुक्कमल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई,
हालांकि पिछले 2 साल से कोरोना की गाइड लाइन के कारण शाही जमा मस्जिद में ईद की नमाज नहीं हो सकी थी,।
नमाज संपन्न होने पर मस्जिद कमेटी ने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, वही बक्शा प्रशासन भी से मस्जिद पर ही मुस्तैद रहा, 
वही कमेटी की तरफ से लगाए गए पंडाल में कौमी यकजहती का परिचय देते हुए अमन पसंद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।इस मौके पर बक्शा ब्लाक प्रमुख मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य श्री महेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे और कमेटी के जिमेदार लोग मौजूद थे सलमान खान जौनपुरी अफजल शेख अजीम शाबाज यदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट-सूरज जायसवाल
Comment As:

Comment (0)