निःशुल्क सफेद मोतिया बिंद ऑपरेशन शिविर के आयोजन में अठारह मरीजों को ऑपरेशन हेतु देहरादून भेजा गया
निःशुल्क सफेद मोतिया बिंद ऑपरेशन शिविर के आयोजन में अठारह मरीजों को ऑपरेशन हेतु देहरादून भेजा गया
शामली। वाराणसी की आवाज। बुढ़ाना रोड जन समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा 13वे नि:शुल्क सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के अंतर्गत 18 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल भेजा गया।
सभी मरीजों का ऑपरेशन, आना, जाना , रहना, खाना, दवाईयां, आदि सभी कुछ संस्था द्वारा नि:शुल्क कराया जाएगा। मरीज के तीमारदारों के भी रुकने एवं खाने की व्यवस्था फ्री कराई जाएगी। संस्था के संस्थापक अमन नामदेव ने बताया की संस्था अंधकार से प्रकाश की ओर मुहीम चला रही है, जिसके अंतर्गत 600 से ज्यादा बुजुर्ग व्यक्तियो को नई रोशनी प्रदान की जा चुकी है, जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करके असीम आनन्द का अनुभव होता है,सभी प्राणियों में ईश्वर निवास करते है, बुजुर्ग लोग नई रोशनी पाकर अत्यंत आनंद का अनुभव करते हैं। संस्था गांव में नि:शुल्क नेत्र जॉच शिविर लगाकर, सफेद मोतियाबिंद के गरीब बेसहारा व्यक्तियो को चयनित करती है, ओर फिर उनको बस के द्वारा हॉस्पिटल भेजकर सभी के ऑपरेशन नि:शुल्क कराए जाते है। संस्था के अध्यक्ष अमन नामदेव ने बताया की संस्था द्वारा समाज कल्याण के लिए अन्य कई सेवाए चलाई जा रही है जैसे नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप, नि:शुल्क दवाई वितरण, नि:शुल्क कैंसर जॉच शिविर, समाज में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि। इस मौके पर मौजूद रहे संस्था के सचिव रजनीश नामदेव, कोषाध्यक्ष पुनीत कुमार, डॉक्टर राहुल गोयल, विशाल कुमार रोहन कुमार, नमन नामदेव आदि उपस्थित रहे।