•   Monday, 14 Apr, 2025
Electricity poles are adjacent to the walls and balconies of the house fear of electric current spre

मकान की दीवार और छज्जों से सटे बिजली के खंभे, करंट फैलने का डर खम्बे को हटाने के लिए कई बार बिजली कंपनी के अफसरों से व मुख्यमंत्री से की शिकायत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मकान की दीवार और छज्जों से सटे बिजली के खंभे, करंट फैलने का डर खम्बे को हटाने के लिए कई बार बिजली कंपनी के अफसरों से व मुख्यमंत्री से की शिकायत

उसके बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं की कार्रवाई, परिजनों को हादसे की आशंका


वाराणसी:- थाना रोहनिया कर्मदेश्वर पुरम कॉलोनी निवासी रश्मिका मिश्रा प्रोफेसर बीएचयू (देव लेन) कॉलोनी कन्दवा चितईपुर वाराणसी में रहती है।

उन्होंने ने हमारे समाचार पत्र बताया कि उनके क्षेत्र में एक व्यक्ति जो कि आपराधिक छवि के साथ काफी मनबढ़ भी है लोग उसका नाम कृष्णा कांत तिवारी बताते हैं सत्ताधारी दल से अपने आप को बताता है

आपको बता दे कदमेश्वर पुरम देव लेन में बिजली कंपनी द्वारा घरों को रोशन करने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे घरों की छतों में से सटकर निकाले गए है। 

साथ ही इन कॉलोनियों में कुछ घरों के ऊपर से भी लाइन निकली हुई है। इस कारण घरों में रहने वाले लोगों के लिए जान का खतरा हमेशा बना रहता है। विधुत लाइन और बिजली के खंभे हटवाने के लिए मकान मालिक कई बार बिजली कंपनी के आलाधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं। 

लेकिन उसके बाद भी इन खंभों और तारों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गौरतलब है कि कदमेश्वर पुरम देव लेन में बिजली के खंभे मकानों की दीवार और छज्जों से सटे हुए लगे हुए हैं। देव लेन निवासी नीरज रश्मिका मिश्रा का कहना है कि मोहल्ले में खम्बे गढ़ने के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारियों को मना किया था घर की छत से सटाकर खंभे को न लगाए लगाए।

मना करने पर एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा हमारे घर से सटाकर खम्बा लगवा दिया अब इन खंभों को हटाने के लिए कई दफा कंपनी के अधिकारियों व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर दी हैं। लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि घर से सटाकर विधुत पोल  लगने व विधुतलाइन घर से होकर गुजरी हैं। इससे घर के लोगों परेशानी हो रही है। 

परिवार के लोग डर रहे हैं कही व विधुत करंट की चपेट में न आ जाए। गंभीर बात यह है कि विधुत पोल को हटवाने के लिए लोगों ने बिजली कंपनी में कई बार शिकायत कि लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। 

विधुत लाइन से सबसे ज्यादा दिक्कत तो बारिश के दिन में होती है, जब लाइन टूट जाती है, तो करंट एक साथ कई घर में आने लगता है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए लाइन के नीचे गार्डनिंग भी नहीं की गई है।

वहीं पीड़िता खंभे को घर से लगे होने के कारण। इसे हटवाने के लिए पीड़िता बार बार आवेदन कर रही है।

जब कि बिजली विभाग की गाइड लाइन है कि मकान से सटाकर या ऊपर से नहीं निकालनी चाहिए लाइन

11 हजार केवी बिजली लाइन जमीन से लगभग 20 फीट, 33 हजार केवी 30 फुट ऊंची होनी चाहिए। यदि हाइटेंशन लाइन सड़क क्राॅस करती है, तो सुरक्षा की दृष्टि से गार्डनिंग होनी चाहिए। रिहायशी क्षेत्रों में हाइटेंशन लाइन मकानों के ऊपर से होकर नहीं निकालनी चाहिए। ओवरहेड बिजली का तार यदि मकान या रोड को क्रास करे तो निम्न मध्यम वोल्टेज लाइन की ऊंचाई 5.8 मीटर और उच्च वोल्टेज लाइन की ऊंचाई 6.1 मीटर होनी चाहिए।

लेकिन कदमेश्वरपुरम कालोनी देव लेन में मेरे घर से सटाकर विधुत पोल लगाना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है मेरा पड़ोसी शुरू से यह चाह रहा है कि या तो मै इस मकान को बेच कर कही और चली जाऊ या इससे डर कर भय के साए में घर के अंदर पड़ी रहूं चुकी मै बीएचयू में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हूं लेकिन स्थानीय पुलिस का सहयोग न मिल पाने के कारण भयभीत होकर रह रही हूं।
मुझे तो मुख्यमंत्री महोदय की कही हुईं बातों पर अब हँसी आ रही है भय मुक्त समाज का निर्माण हो चुका है। उसके बाद भी मेरा पूरा परिवार भयग्रस्त है.. पुलिस के आलाधिकारीयो से मांग करती हूं इस मनबढ़ आपराधिक छवि के कृष्ण कांत तिवारी से मेरे परिवार की रक्षा करें

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)