वाराणसी में पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली, चैन स्नेचिंग की घटनाओं के मामले में कई दिनों से पुलिस को थी तलाश


वाराणसी। एक महीने के भीतर दूसरी बार कमिश्नरेट पुलिस की बंदूक तड़तड़ाई है। पुलिस ने आधी रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारी है।
चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर टिकरी के पास आधीरात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारी है। चितईपुर व लंका थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को दबोच लिया। गोली लगने के बाद उसे ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल व एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र फ़ोर्स के साथ पहुंचे हैं।
गिरफ्तार बदमाश का नाम विनोद भारती बताया जा रहा है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। वह मंडुआडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ दो दर्जन मामले बनारस के थानों में पहले से दर्ज हैं।
सूत्रों की मानें तो वह बनारस में हुए कई छिनैती के मामलों में शामिल था। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। वह चैन स्नेचिंग में उस्ताद है। बीते सप्ताह कई चैन स्नेचिंग के मामलों को लेकर पुलिस उसकी तलाश में थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह दूसरा मौका है जब विनोद को पुलिस ने गोली मारी हो। इससे पहले 30 अगस्त 2021 को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे व सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ कमच्छा के पास हुई मुठभेड़ में इसे गोली लगी थी। वह उस समय रविंद्रपुरी कॉलोनी में चैन स्नेचिंग की घटना में वांछित था।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
