चन्दौली एम एस पी कानून बनाने को लेकर किसानों ने भिटिया मे भरी हुंकार


चन्दौली एम एस पी कानून बनाने को लेकर किसानों ने भिटिया मे भरी हुंकार
चंन्दौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के इलिया थानान्तर्गत किसान विकास मंच के नौवें स्थापना दिवस भिटीयां भुवनेश्वर मंदिर परिसर में क्षेत्र के किसानों के द्वारा महापंचायत किया गया। कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश से आये किसान मजदूर संघ अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शिवकुमार शर्मा कक्का ने अपने उद्बोधन में बताया कि किसान ही देश का भविष्य तय करता है।हम किसानो कि ये बहुत बडी विडंबना है कि हम एकजुट नही है।पूरे देश मे हमारी आबादी को देखा जाये तो हम नंबर एक पर है। पूरे देश की जनता का भोजन हम किसानों के ही बलबूते पर चलता है इसमे भी हम नंबर एक पर है।और देश के कोइ भी सरकार के द्वारा यातना प्रतारणा देने को सहनेवालो मे भी हम नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि देश के बैज्ञानिक हर असंभव को संभव कर सकते है पर प्रकृति के द्वारा दिये अन्न का निर्माण नही कर सकते ।
बगैर अनाज के कोई जी नहीं सकता है जीवन बचाने के लिए अनाज जरूरी है और ये काम सिर्फ़ किसान कर सकता है।उन्होंने कहा कि अनाज का दाना किसी कारख़ाना में नहीं बन सकता है। लेकिन अब जो अन्न उगायेगा वही देश को भी चलायेगा। किसान और मजदूर एक सिक्के के दो पहलू हैं। यदि किसान सुखी व संपन्न रहेगा तो मजदूर भी खुशहाल रहेगा हम किसान मजदूर का अधिकार नहीं मरने देंगे।सालों से किसान व मजदूरों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। एसी में रहने वाले वोट कम करते हैं,जबकि किसान व मजदूर मतदान करने में आगे रहते हैं इसके बावजूद उनकी चिंता नहीं की जाती । अब हमे एक जुट होना होगा। किसान चाहता है कि उसकी फसल का वाजिब मूल्य मिले। एमएसपी की गारंटी मूल अधिकार है। किसान-मजदूर नेता अफलातून देसाई ने कहा कि जब तक किसान आपस में बंटे रहेंगे उनकी समस्या का समाधान मुश्किल है।किसानों को जाति धर्म से ऊपर उठकर सरकार के विरूद्ध लड़ाई लड़नी होगी।तभी किसानों-मजदूरों की समस्या सरकार दूर करेगी। सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा की किसान हमेशा खुशहाल था लेकिन सरकार की नीतियों ने किसानों को बर्बाद कर दिया साथ ही सरकार ने किसान व मजदूरों में दूरियां भी पैदा कर दी। गोपाल राठी ने बताया कि हम किसान नही है पर हम हम किसानो के दूख दर्द को समझते है इसलिए हम हमेशा किसानो के सानिध्य मे रहते है। कार्यक्रम को सुमन्त सिंह अन्ना, श्रवण कुशवाहा, अजय राय, एडवोकेट लालचन्द , रितेश विद्यार्थि, राधेश्याम पान्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामानंद पान्डेय व संचालन राम अवध सिंह ने किया।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
