अमीनाबाद के ऐतिहासिक चौराहे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित


अमीनाबाद के ऐतिहासिक चौराहे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ: हर साल की तरह इस वर्ष भी अमीनाबाद के ऐतिहासिक चौराहे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व पार्षद आसिफ उल्ला खां एवं उनके पुत्र वामिक खान द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई सम्मानित व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शील्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के इस मौके पर राजीव विचारधारा हिंदी समाचार पत्र एवं राजा टी शर्ट की ओर से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आसिफ अख्तर को उनके द्वारा किए गए विशेष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आसिफ अख्तर ने अपनी ड्यूटी के दौरान कई सराहनीय कार्य किए, जिनमें विशेष रूप से दो नाबालिक लड़कियों को उनके घर सकुशल वापस भेजना, दो मानसिक विक्षिप्त महिलाओं को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाना, और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिवार तक पहुंचाना शामिल है।
इसके अलावा, ट्रैफिक सुधार में भी उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। यह सम्मान आसिफ अख्तर के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को मान्यता देने के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो शहर की सुरक्षा और सामाजिक कल्याण में निरंतर योगदान दे रहे हैं।
रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ