•   Friday, 04 Apr, 2025
Lucknow UP DGP Prashant Kishore has cancelled all VIP passes issued for Kumbh Mela

लखनऊ यूपी के डीजीपी प्रशांत किशोर ने कुंभ मेले में जारी किए सभी VIP पास को रद्द किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ यूपी के डीजीपी प्रशांत किशोर ने कुंभ मेले में जारी किए सभी VIP पास को रद्द किया 

 

इसका साफ अर्थ है VIP मूवमेंट से पुलिस के कामकाज पर असर पड़ा है। सरकार ने VIP पास छापकर, उसे आमंत्रण पत्र की तरह बांटकर कुंभ मेले पर VIP कल्चर बढ़ावा दिया। VIP सुविधा उपलब्ध होने के कारण नेता, उद्योगपति, ब्यूरोक्रेट्स, कथावाचक और नामचीन पत्रकारों ने VIP घाट पर स्नान किया। अब देखते हैं कितने प्रसिद्ध लोगों में हिम्मत है की वो आम श्रद्धालु की तरह कुंभ मेले में आकर स्नान करें। कुंभ मेला किसी का निजी आयोजन नही है। इसमें किसी को बुलाया नही जाता। लोग अपनी आस्था और श्रद्धा से आते हैं। वीआईपी के चक्कर में हादसा हुआ। प्रशासन ने सारा ध्यान नेता, उद्योगपति, ब्यूरोक्रेट्स पर रखा, वीआईपी को गाड़ी समेत अंदर जाना जैसे यहां श्रद्धा नहीं, कार्यक्रम आयोजित किया गया और वीआईपी को आमंत्रित किया गया है, ऐसे प्रशासन के इंतजाम थे और हैं। इस प्रकार का श्रद्धालुओं के लिए अव्यवस्थित और घोर लापरवाही भरा इंतजाम किया गया था, जिसपर परिणाम सिर्फ आमजन/श्रद्धालुओं को ही भरना पड़ा है और प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति में लगा है, साथ ही बड़ी लागत भी खा गए सब ......

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)