चल अचल सम्पतियों का ब्योरा नहीं देने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन


संपत्तियों का ब्योरा नहीं देने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन
लखनऊ, संवाददाता
यूपी में अपनी चल और अचल संपत्तियों का ब्याेरा नहीं देने पर पुलिसकर्मियों का जनवरी माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा।
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बुधवार तक मानव संपदा पोर्टल पर वर्ष 2024 में अर्जित अपनी सभी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा देने का आदेश दिया है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से 15 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर उनकी संपत्तियों का ब्योरा दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
मुख्यालय ने बेहद कम तादाद में पुलिसकर्मियों द्वारा ब्याेरा उपलब्ध कराने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि जिन पुलिसकर्मियों द्वारा तय समय पर अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण पोर्टल पर दर्ज नहीं किया तो उनके विरुद्ध उप्र सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के प्राविधानों के तहत नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद उनका जनवरी माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। मुख्यालय ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने को लेकर आगाह भी किया है।

न्यू नालंदा एकेडमी फरीदीपुर में भव्य वार्षिक समारोह संपन्न बच्चों ने दिखाई प्रतिभा मिला सम्मान

लखनऊ मड़ियांव पुलिस और डीसीपी उत्तरी की क्राइम व सर्विलांस टीम को मिली बेहतरीन कामयाबी

लखनऊ सपा प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर समाजवादी पार्टी के सभी संगठन भंग

लखनऊ यूपी के डीजीपी प्रशांत किशोर ने कुंभ मेले में जारी किए सभी VIP पास को रद्द किया
