•   Friday, 04 Apr, 2025
Lucknow Sushant Golf City Police revealed the murder case of laborer Ramesh Gautam

लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मजदूर रमेश गौतम के हत्याकांड का किया खुलासा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मजदूर रमेश गौतम के हत्याकांड का किया खुलासा

शराब पीने के दौरान हुई थी आपसी कहासुनी।

जिसके बाद आरोपी द्वारा मजदूर को लोहे के पाइप व नुकीले सरिया से हमला कर सुलाया मौत की नींद।

3 जनवरी की रात्रि को आरोपी ने दिया था हत्याकांड को अंजाम

वारदात को अंजाम देकर आरोपी हो गया था फरार

वहीं 10 हजार के इनामी वांछित चल रहे हत्यारे अनिल कुमार यादव को पुलिस ने किया अरेस्ट।

एसीपी गोसाईगंज किरन यादव के नेतृत्व में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस व सर्विलांस टीम को मिली कामयाबी।

डीसीपी साऊथ ने प्रेसवार्ता कर मृतक रमेश गौतम के हत्याकांड का किया खुलासा. ..

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)