चंदौली के पूर्व सपा सांसद ने भाजपा ठहराया दोषी 50 लाख मुआवजा सहित एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर सपा ने दिया धरना


चंदौली के पूर्व सपा सांसद ने भाजपा ठहराया दोषी
50 लाख मुआवजा सहित एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर सपा ने दिया धरना
रामनगर। आयाताकार स्टोन छतरी गिरने से मृत मजदूर मेवालाल को लेकर नगर की राजनीति गर्म रही।सपा,कांग्रेस ने पूरी घटना के लिए भाजपा को दोषी ठहराया तो मेवालाल के परिजनों को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी की मांग की गई।चंदौली के पूर्व सपा सांसद रामकिशुन ने बलुआघाट हादसे में शिकार मेवालाल की मौत के लिए सीधे सीधे भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।कहां कि भाजपा सरकार मेवालाल की हत्या की असल अपराधी है।यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि मेवालाल की मौत दुर्घटना नही बल्कि हत्या है जो भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए भ्रष्टाचार की देन है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हद दर्जे की कमीशनखोरी और घालमेल की संस्कृति व्याप्त है।बलुआघाट पर पालकी नही गिरी है बल्कि सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावों के कथित ख़म्बे गिरे है। यह सरकार विकास के नाम पर सिर्फ मौत बांट रही है।चौकाघाट फ्लाईओवर गिरने की घटना अभी लोग भूले नही है। उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार थी तभी इस घाट को पक्का बनाये जाने की योजना को उन्होंने स्वीकृति दिलाई थी लेकिन साजिश के तहत इसे रोक कर रखा गया। अब जब निर्माण हो रहा है तो इस स्तर का निर्माण हो रहा है कि कभी चेंजिग रूम की छत गिर जा रही है तो कभी बाउंड्री भरभरा कर गिर जा रही है। और अब तो पालकी गिरने से एक गरीब की मौत ने साबित कर दिया है कि घाट निर्माण में किस तरह की लापरवाही बरती गई है। उन्होंने मांग की कि घाट निर्माण की गुणवत्ता की निष्पक्षता से जांच की जाय ताकि फिर कोई मेवालाल ऐसी किसी अप्रिय घटना का शिकार ना बने। घटना के जिम्मेदार लोगों को कत्तई बख्शा नही जाना चाहिए।वही दूसरी तरफ सपा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर शुक्रवार की दोपहर शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जम कर भड़ास निकाली।योगी, मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाये।पूर्व कैंट प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि बनारस को क्योटो बनाने की बात करने वाले आज हर तरफ मौत बांट रहे हैं। हर कार्य मे घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। स्थानीय विधायक की भूमिका भी संदिग्ध है।बार बार जांच के नाम पर धन उगाही व कमीशन खोरी उनका निजी उद्योग बन चुका है। अमन यादव ने कहा कि जब प्रधनमंत्री के क्षेत्र में इस तरह घटिया निर्माण हो रहा है तो अन्य जगह की बात ही क्या किया जाय।महानगर अध्यक्ष महिला सभा आरती यादव ने कहा कि स्थानीय विधायक का परिवार पिछले 30 वर्षों से यहाँ का प्रतिनिधित्व कर रहा है लेकिन यह क्षेत्र आज भी पिछड़ेपन का रोना रो रहा है। विधायक धन उगाही में मस्त व व्यस्त हैं। विवेक कहार ने मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। मृतक मेवालाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौपने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। नेतृत्व बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया। संजय यादव , जितेंद मलिक, विवेक कहार,सुजीत सिंह, आरती यादव, विनोद यादव,जय सिंह टाइगर, राजकुमार शुक्ला, विनोद यादव, मोनिश खान, मनीष यादव, उमेश यादव, मिनी, राधेश्याम यादव,मृतुन्जय मौर्य, रविदास, लवकुश साहनी, डॉ शौकत अली, प्रद्युम्न, निशांत पांडेय आदि शामिल थे। दूसरी तरफ रामनगर पालिका की बहाली की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन शुक्रवार को मेवालाल की मौत के चलते स्थगित रहा। लोग जुटे लेकिन मेवालाल के निधन पर शोक जताने और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आंदोलन को शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यहाँ भी लोगों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की। शामिल लोगों में सतनाम सिंह, विनय मौर्य, यासीन, चंद्र प्रकाश, जितेंद्र यादव, आदि प्रमुख थे।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
