•   Saturday, 19 Apr, 2025
Free operation camp organized in Varanasi Pradyumna Educational Institute

वाराणसी प्रद्युम्न शिक्षण संस्थान मे लगा निशुल्क आपरेशन कैम्प

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी प्रद्युम्न शिक्षण संस्थान मे लगा निशुल्क आपरेशन कैम्प

वाराणसी-बड़ागांव एस ए एस अस्पताल हरहुआ के डायरेक्टर डा० अशोक पांडेय के पुत्र डा० यश पांडेय व अन्य अनुभवी डाक्टरों की टीम के द्वारा बड़ागांव ब्लॉक अन्तर्गत कुड़ी गाँव मे स्थित प्रद्युम्न शिक्षण संस्थान मे निशुल्क क्षेत्र के लोगो का ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच करते हुए मरीजों को जरूरी सलाह दिया गया।
आज निशुल्क कैम्प मे सौ के ऊपर मरीजो का रजिस्ट्रेशन किया गया।
आपरेशन कैम्प मे डा० यश पांडेय व डाक्टरों की टीम  द्वारा प्रत्येक मरीज को बड़े भाव से देखा गया।
उपरोक्त कैम्प मे प्रमुख रूप से कुड़ी गांव के अरविंद कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र ने सहयोग किया।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)