•   Friday, 18 Apr, 2025
Ghazipur A woman tried to jump into the precarious Ganga river the constable saved the womans life b

गाजीपुर एक महिला अनिश्चित गंगा नदी में कूदने का किया प्रयास दौड़कर आरक्षी ने महिला की बचाई जान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर एक महिला अनिश्चित गंगा नदी में कूदने का किया प्रयास दौड़कर आरक्षी ने महिला की बचाई जान


गाजीपुर:- पुलिस विभाग हमेशा किसी न किसी बातों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है ।जैसे बढ़ते हुए अपराधी घटना हो या कोई अन्य हमेशा से पुलिस विभाग पर लोगों की उंगलियां उठती रहती है ।बावजूद इसके लोगोंनके शिकायतों को झेलने के बावजूद पुलिस ने एक बार फिर अपने मानवता का परिचय देकर एक परिवार को खुशियों का सौगात प्रदान किया। ज्ञात हो कि मंगलवार को लगभग दिन के 10:45 बजे जमानिया क्षेत्र के कालूपुर विकेट पर कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव तैनात थे। लोगों ने जा करके बताया कि एक 25 वर्षीय महिला हमीद सेतु से गंगा नदी में कूदने जा रही है। आरक्षी अरविंद यादव हरकत में आकर उस महिला को बचाने के लिए 1 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ लगाते हुए कुछ दूरी पर हमीद सेतुपहुंचे। जहां महिला रेलिंग पर चढ़नेजारहीथी ।किन्तुआरक्षीने महिलाकाहाथ खीचलिया।आरक्षीने महिलाकोसमझाबुझाकर पिकेटपर लाया।वहां पूछताछ करनेपर महिलाने अपनानाम तारमुनि पत्नी जितेन्द्रराम ग्राम कालूपुर थानासुहवल बताई।इसकेबाद कांस्टेबिलने उक्तघटनासे सम्बन्धित बातोको अपने उच्चाधिकारियो तथा उसकेपरिजनो कोबतादी।सूचना मिलते ही मौकेपर उसके परिजन पहुंचगये।सुहवल पुलिसकी इस मानवता को लेकर क्षेत्रमें काफी प्रशंसा हो रही है।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)