गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस ने किया चार वारंटीओं को गिरफ्तार


Varanasi ki aawaz
गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस ने किया चार वारंटीओं को गिरफ्तार
गाज़ीपुर:-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को कासिमाबाद पुलिस को न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि न्यायालय द्वारा एक मामले में निर्धारित तिथि को न्यायालय के आदेश के बावजूद भी न्यायालय में हाजिर न होने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट को संज्ञान में लेते हुए थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासीगण बहादुर यादव पुत्र सुग्गु यादव, सूरत यादव पुत्र कुमार यादव, तिलेश्वर पुत्र मुंसे तथा राजेश पुत्र रामजतन आदि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

विभागीय डिप्रेशन के शिकार क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर दी जान
