•   Friday, 04 Apr, 2025
Gorakhpur Lakme Academy organized runway competition the showcase

गोरखपुर लक्मे अकैडमी ने रनवे कंपटीशन द शोकेस का किया आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर लक्मे अकैडमी ने रनवे कंपटीशन द शोकेस का किया आयोजन

गोरखपुर :- एप्टेक द्वारा संचालित लक्मे एकेडमी ने अपने फैशन रनवे के पहले एशियन शो का समापन किया जिसे द लोकेश का नाम दिया गया था ! गोवा के अलावा दीवा में काफी चमक-दमक चकाचौंध और तड़क-भड़क के बीच इस शो का आयोजन किया गया !
देश भर में एप्टेक सेंटर द्वारा चलाए जा रहे लक्मे अकैडमी के दो हजार से ज्यादा होनहार छात्रों ने हेयर स्किन मेकअप आदि जैसी अलग-अलग कैटेगरी में भाग लिया जिसमें से 500 से अधिक छात्रों को गोवा में शोकेस ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए चुना गया था !  मुंबई के मलाड सेंटर ने सिल्वर तथा कोलकाता के कैंप स्ट्रीट सेंटर ने टाइटल जीता आने वाले समय में इंस्टिट्यूट में प्रोफेशनल के तौर पर कदम रखने के लिए पूरी तैयार साथियों ने रनवे पर अपनी क्रिएटिविटी हौसले और क्राफ्ट्समैनशिप का शानदार प्रदर्शन किया ! 
इस मौके पर एप्टेक लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर प्रवीण अरोड़ा ने कहा हम एप्टेक द्वारा संचालित लक्मे अकैडमी में कुछ कर दिखाने की तमन्ना रखने वाले छात्रों को बड़ा सपना देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और इसके लिए हम उन्हें एक के बाद एक नई बेमिसाल प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं !पुष्पराज एनआईसीयू एवं फूड टाइम डायरेक्टर लक्मे लीवर ने कहा भारत में प्रोफेशनल ब्यूटी वैलनेस बड़े बदलाव की कगार पर है भारत अपने होनहार और जबरदस्त काबिलियत वाले युवाओं को क्रेविटी क्राफ्ट्समैनशिप और उनकी सच्ची लगन के साथ न केवल आगे बढ़ने बल्कि दुनिया में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए तैयार है!

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)