•   Friday, 04 Apr, 2025
Motul launches Sehat Ki Samriddhi initiative for auto mechanics in Gorakhpur

गोरखपुर में मोटुल ने ऑटो मैकेनिक के लिए सेहत की समृद्धि पहल की शुरुआत की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर में मोटुल ने ऑटो मैकेनिक के लिए सेहत की समृद्धि पहल की शुरुआत की 

गोरखपुर ।‌ भारत में प्रीमियम हाई परफार्मेंस इंजन मिल एवं इंडस्ट्रियल ल्यूब्रिकेंट का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी मोटुल इंडिया ने अपनी सीएसआर पहल , मोटुल सेहत की समृद्धि की शुरुआत की है । इस पहल का उद्देश्य ऑटो मैकेनिक को उनके परिवार के लोगों और समुदाय के सदस्यों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाना है । जिसके तहत गोरखपुर में शिविर का आयोजन किया । जिसके बाद तीन और अनुवर्ती स्वास्थ्य शिविर होंगे । यह भारत के 20 शहरों में स्वास्थ्य जांच सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर आयोजित शिविरों की श्रृंखला का शिविर है। मोटुल इंडिया की अगुवाई में इस्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू की गई । यह पहल जून 2024 से मार्च 2025 तक जारी रहेगी जिसमें पंजाब , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , असम , उड़ीसा , तमिलनाडु , महाराष्ट्र , गुजरात , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , मध्य प्रदेश , और छत्तीसगढ़ के प्रमुख क्षेत्रों में होंगे । आने वाले 9 महीनों के दौरान 80 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसे लगभग 16000 लाभार्थियों को बड़े पैमाने पर चिकित्सा देखभाल की सुविधा मिलेगी । इस मौके पर मोंटुल इंडिया एवं साउथ एशिया के सीईओ श्री नागेंद्र भाई ने कहा हमने देश भर में ऑटो मैकेनिक और उनके परिवारों की खुशहाली को बढ़ावा देने के इरादे से सेहत की समृद्धि की शुरुआत की है । हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता के साथ उनका जीवन सकारात्मक रूप से बेहतर हो । हम इस्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर और समाज पर बड़ा प्रभाव डालने वाली परियोजनाओं को लागू करने में उनकी विशेषता के साथ हम समुदाय में उन लोगों की सेहत की परवाह करने वाला रवैया विकसित करना चाहते हैं जो मोटर वाहन उद्योग का सबसे बड़ा सहारा है ।
     
इस्माइल फाउंडेशन के एग्जिक्टिव‌ डायरेक्टर श्री पुनीत बाली ने कहा इस्माइल फाउंडेशन में हम सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट होने की ताकत में यकीन रखते हैं । सेहत की समृद्धि के लिए मोंटुल के साथ हमारी साझेदारी इस बात की मिसाल है हम इस साझेदारी के जरिए ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज की सप्लाई चैन के सबसे अहम सदस्यों के समूह यानी ऑटो मैकेनिक और उनके परिवारों तक पहुंच रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो हम सब मिलकर बदलाव ला रहे हैं ।
      
इस परियोजना की मुख्य गतिविधियों में योग चिकित्सा कर्मियों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की पहचान करना और उनकी सेवाओं का उपयोग करना तथा स्थानीय डिलरो लिटर्स  एवं सेल्स टीमों के सहयोग से समुदाय को इस पहल से जोड़ने के लिए प्रेरित करना शामिल है ।

रिपोर्ट- विनय कुमार मिश्रा.. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)