•   Friday, 04 Apr, 2025
Gorakhpur vicious chain robber arrested with illegal weapon

गोरखपुर शातिर चेन लुटेरा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर शातिर चेन लुटेरा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त अभिषेक पुत्र अमरजीत प्रसाद उर्फ पुत्तुर को अवैध देशी तमंचे के साथ व अभियुक्त  आदित्य वर्मा पुत्र शेषमणी वर्मा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अभिषेक के कब्जे से बरामदगी के आधार पर थाना शाहपुर पर मुअसं. 541/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने बताया की अभिषेक पुत्र अमरजीत प्रसाद उर्फ पुत्तुर अपने साथी दीपू कुमार उर्फ भोलू पुत्र नेबुल के साथ मिलकर 13 सितम्बर की रात को खजांची चौराहा पेट्रोल पम्प के पास से एक महिला से , 28 अगस्त को शताब्दीपुरम कालोनी पादरी बाजार पानी टंकी के पास से एक व्यक्ति से , 13 सितम्बर को बैंक कालोनी पादरी बाजार से एक महिला से , 16 अगस्त को मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के पास से महिला से, 27 जुलाई को बबीना होटल के पास से एक व्यक्ति से, 27 सितम्बर को धर्मशाला चौराहे के पास गली में रात को एक महिला से चैन छीना था । अभिषेक का साथी दीपू कुछ दिन पहले ही हैदराबाद भाग गया है तथा लूटे गये चेन को खरीदने वाले स्वर्णकार आदित्य वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)