•   Sunday, 24 Nov, 2024
On the auspicious occasion of Gorakhpur Diwali Apna Club has brought exciting benefits and offers fo

गोरखपुर दिवाली के शुभ अवसर पर अपना क्लब थोक विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए लाया है रोमांचक लाभ और ऑफर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर दिवाली के शुभ अवसर पर अपना क्लब थोक विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए लाया है रोमांचक लाभ और ऑफर


गोरखपुर :- फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बी2 बी होलसेल प्लेटफार्म अपना क्लब ने त्योहारों के शुभ अवसर पर थोक विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए आने वाले त्योहारी सिंजन में कईं आफर की घोषणा की है ! ग्राहक इन ऑफर का लाभ अपना क्लब के एप पर ले सकते हैं ! कंपनी ने अपने वेयरहाउस को गोरखपुर में मार्च 2022 में लांच किया था अभी तक अपना क्लब अपने 19 वेयरहाउस को लांच कर देश के अलग-अलग शहरों में लांच कर चुकी है ! दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने और त्यौहारों के सीजन को और समृद्ध बनाने के लिए अपना क्लब अपनी एक दिवाली मुनाफे वाली आफर लांच किया है जिससे उनके ग्राहक रोज स्पिनव्हील नामक गेम में 51 हजार तक का बड़ा नगदी इनाम जीत सकते हैं ! इसके साथ ही थोक विक्रेताओं और दुकानदार अपने प्रत्येक बिल पर 2% तक की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं ! अपना क्लब इस त्यौहार के महीने को दुकानदारों और थोक विक्रेताओं के लिए और अधिक समृद्ध बना रहा है ! अपना क्लब ग्राहकों को एक दिन की डिलीवरी क्रेडिट बेहतर मार्जिन और एक बड़े वर्गीकरण के माध्यम से प्रमुख समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं ! इसे आगे बढ़ाने के लिए कंपनी आक्रामक रूप से शहरों में विस्तार कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुकानदारों और थोक विक्रेताओं के लिए यह त्योहारों का महीना समृद्ध और सुविधाजनक हो सकें! अपना क्लब भारत के दूरदराज के बाजारों तक में छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए एक व्यवस्था बना रहा है ! यह अपने पंजीकृत ग्राहकों को सभी प्रमुख ब्रांडों के उत्पाद प्रदान करता है ! कंपनी निरंतर सामानों की नई श्रेणियों के साथ बाजारों में प्रवेश कर रही है ! कंपनी का ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है ! मोबाइल विक्रेता न्यूनतम डॉक्यूमेंट के साथ अपने बिजनेस को रजिस्टर कर नेक्स्ट डे डिलीवरी डिलीवरी जैसे कई उत्पादन का लाभ उठा सकते हैं ! यह लोगों को आराम से अपना क्लब का लाभ उठाने में मदद करेगा ! कंपनी की सीओ श्रुति ने कहा कि भारत के विभिन्न शहरों में हम जो प्रगति कर रहे हैं उसे देख कर हम खुश हैं! त्योहारी सीजन के लिए हम अपने ग्राहकों के लिए कई रोमांचक लाभ लेकर आए हैं ! हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं की यह त्योहारों का महीना हमारे साथ जुड़े सभी थोक विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए कैसा जाता है ! संस्थापक और सीईओ मनीष कुमार ने कहा कि अपना क्लब के माध्यम से हमारा लक्ष्य डिजिटल आपूर्ति में सुविधा लाना और साथ ही अपने कस्टमर को अत्यंत लाभ देना है ! दिवाली ऑफर एक माध्यम है जिससे थोक विक्रेताओं और दुकानदारों का दिवाली का त्यौहार और भी लाभकारी हो !

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)