•   Friday, 18 Apr, 2025
Government doctors are openly disclosing big disclosure to the Prime Ministers Jan Aushadhi Kendra

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को सरकार के सरकारी चिकित्सक खुलेआम लगा रहे बट्टा बड़ा खुलासा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को सरकार के सरकारी चिकित्सक खुलेआम लगा रहे बट्टा बड़ा खुलासा

ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के जिला सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को अच्छी दवा सस्ते दामों पर बिना किसी परेशानी का मिले इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी अस्पताल के परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया। जिसकी तस्वीर आप कैमरे में कैद देख सकते हैं इसके अलावा निःशुल्क दवा केंद्र भी अस्पताल में मौजूद है। बावजूद सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अस्पताल के लगभग सभी चिकित्सक मरीजों के द्वारा यहां से खरीदी गई दवा को ये कह कर वापस करा दिया जाता हैं कि यह दवा काम नही करेगा और बाहर की दवा खरीदने को कहा जाता है। इसे लेकर संचालक काफी परेशान है। यही बात दवा खरीदने पहुंचे मरीजो के परिजनों ने भी बताया। अब इस मामले के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए। कि क्या सरकार की ये व्यवस्था कारगर नही है, या दवाएं कारगर नही है या अस्प्ताल के चिकित्सक कमीशन के चक्कर मे सरकार की इस योजना को बट्टा लगाने को आतुर है। अगर दवाएं कारगर नही तो फिर सरकार लोगों को इसके माध्यम से या तो बेवकूफ़ बना रही है या भ्रष्टाचार का करने का नया जरिया है। बहरहाल हाल वजह जो भी हो इस मामले की जांच कर लोगो के विश्वास को जिंदा रखने और दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।
बाइट - कट टू कट
बाइट - दिवाकर सिंह सीएमएस जिला चिकित्सालय बलिया।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)