•   Thursday, 17 Apr, 2025
Grand inauguration of 28th PAC Eastern Zone Inter Corps Football Competition 2024

28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का भव्य शुभारंभA

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का भव्य शुभारंभ

वाराणसी। वाराणसी की आवाज। 10 जुलाई: 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के भुल्लनपुर परिसर में बुधवार को 28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ हुआ। आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

प्रतियोगिता में पूर्वी जोन की 10 वाहिनियों (4वीं, 12वीं, 20वीं, 33वीं, 34वीं, 36वीं, 37वीं, 39वीं, 42वीं, और 48वीं) के 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजर्स से परिचय प्राप्त किया। सभी टीमों ने बैण्ड की मधुर धुन पर उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ ग्राउण्ड पर मार्च पास्ट किया, जिसे मुख्य अतिथि पंकज पांडेय ने सलामी मंच से स्वीकार किया और दर्शकों ने ताली बजाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता के पहले मैच में 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर ने 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज ने 37वीं वाहिनी कानपुर को 1-0 से हराया। कार्यक्रम के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, मुन्नीलाल सूबेदार मेजर, सीसी ब्रजेश राय, बदन यादव और वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)