•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Hariyali Teej festival was organized by Rotary Club Varanasi Kabir at Hotel India City Nadesar

रोटरी क्लब वाराणसी कबीर की तरफ से होटल इंडिया सिटी नदेसर में हरियाली तीज का महोत्सव आयोजित किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रोटरी क्लब वाराणसी कबीर की तरफ से होटल इंडिया सिटी नदेसर , में हरियाली तीज का महोत्सव आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर  हिस्सा  लिया। अध्यक्ष आभा भुवालका ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवश्री गुप्ता थी । कार्यक्रम का कुशल संचालन भावना विश्वास ने किया ।

 

आज की कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंप वॉक किया गाने गाए डांस किया । बेस्ट  डांस एवं रैंप वाक के लिए शशि कला को, बेस्ट सिंगिंग के लिए  सरिता मिश्रा को  पुरस्कृत किया गया। अनीता श्रीवास्तव आज की तीज क्वीन थी। चार्टर प्रेसिडेंट निलेश भुवालका ने सभी का धन्यवाद दिया। 

रोटरी क्लब वाराणसी कबीर ने तीज समारोह का आयोजन महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की भावना से किया । 

कार्यक्रम में देवाश्री, शशि कला ,सुरुचि ,सरिता , भावना अनीता, स्वाती, आभा,  अजय दुबे अजय गर्ग उपस्थित थे। 

कार्यक्रम  के सह संयोजक सौरभ मिश्रा और शशांक थे। सूचना प्रत्यूष मिश्रा  ने दी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)