जौनपुर प्रदर्शनी में भारी भीड़ मिली भगत से लाखों की टैक्स चोरी


जौनपुर प्रदर्शनी में भारी भीड़ मिली भगत से लाखों की टैक्स चोरी
जौनपुर। वाराणसी की आवाज। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में चल रही प्रदर्शनी में प्रशासन और विभागीय मिलीभगत से लाखों रूपये टैक्स चोरी कर मनोरंजन के नाम पर वहां जाने वालों से मनमाने तरीके से नियमविरूद्ध तरीके से रूपये वसूलकर राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
आलम यह है कि प्रवेश शुल्क 40रू से कई तरह ब्रेकडान्स और झूला आदि से 60, 80 और 100 रूपये वसूले जा रहा है समय और तिथि दर्षाया नहीं जा रहा है। इन टिकटों पर मूल्य अंकित नहीं किया गया है। प्रतिदिन लाखों की कमाई कर कुछ हजार रूपये टैक्स जमा कर खानापूर्ति की जा रही है।
प्रवेष टिकट वह सभी टिकट आधा दिया जाता है और उसे गेट पर लें लिया जाता है। जब इस बारे में वाणिज्य कर विभाग में मनोरंन कर विभाग के रंजन से शिकायत की गयी वह कहते हैं अब पहले जैसे व्यवस्था नहीं है। टिकट की जांच नहीं की जाती। उसपर डेट लिखना भी जरूरी है। अब कम्पउण्ट टैक्स प्रदर्षनी वाले कम्पाउण्ड टैक्स जमा करते है। 20 हजार रूपया टैक्स के रूप में किया गया है और 15 हजार रूपया और जमा करने का निर्देष दिया गया है। अब हम लोगों का हस्तक्षेप अधिक नहीं है।
प्रदर्षनी संचालक की मनमानी वसूली और अनियमिता की शिकायत जब सिटी मजिस्ट्रेट से किया गया तो उन्होने कहा कि विभाग से जांच करायी जायेगी।
बताते है कि प्रदर्षनी में भारी भीड़ उमड़ रही है और और लाखों का खेल किया जा रहा है। कई विभाग के लोग प्रदर्षनी मौजूद रहकर इस मनमानी लूट में सहयोग कर रहे है, इसमें पुलिस के सर्वाधिक लोगों की उपस्थिति देखी जा रही है। बताया जा रहा है विभागों की जेब भर कर राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
