•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Husband and father in law arrested in dowry murder case in Agra sent to jail

आगरा में दहेज हत्या में पति और ससुर गिरफ्तार भेजा जेल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा में दहेज हत्या में पति और ससुर गिरफ्तार भेजा जेल


आगरा। वाराणसी की आवाज। थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव हजारपुरा में कुछ महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता मरणासन हालत में घर में पड़ी हुई मिली थी। जिससे हड़का मच गया था ।सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने जमकर हंगामा किया विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां  चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था ।विवाहिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुर को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। शनिवार को दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
 प्राप्त सूत्रों के अनुसार, रवि परिहार पुत्र माता दिन निवासी माहिरा की थाना अंबा मध्य प्रदेश में पिछले महीने पुलिस को प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसने अपनी पुत्री किट्टू की शादी 23 जून को हिंदी रीति रिवाज से सचिन पुत्र पप्पू निवासी हजार पूरा थाना वसोनी के साथ धूमधाम से की थी और शादी में करीब 150लाख रुपए खर्च भी किए थे।जिसमें पाच तोला सोना और दहेज का कीमती सामान देकर बेटी को विदा किया था। उसके बाद पति सचिन स सुमन ससुर पप्पू नंद अंजलि अभिलाख स्विफ्ट गाड़ी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बेटी को मानसिक आर्थिक रूप से उत्पत्ति करने लगे। 1 मई को सूचना पर पिता परिजनों के साथ बेटी के ससुराल हजारपूरा पहुंचा तो देखा उसकी पुत्री किट्टू मरणासन्न स्थिति में पड़ी मिली और मौके पर पति और ससुरालीजन कोई भी मौजूद नहीं मिला पिता पुत्री को लेकर आगरा पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पुत्री किट्टू की मौत हो गई।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)