अगर आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नमूलन योजना के लाभार्थी हैं तो हो जाएं सावधान विभाग बहुत जल्द ऐसे लाभार्थियों को सूची से बाहर करने वाला हैं
अगर आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नमूलन योजना के लाभार्थी हैं तो हो जाएं सावधान विभाग बहुत जल्द ऐसे लाभार्थियों को सूची से बाहर करने वाला हैं
जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं। जबकि वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र ही नहीं है. खासकर यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, एमपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पाई गई हैं. जिसके आधार पर पूर्ति विभाग अपने स्तर से एक बार फिर से लाभार्थियों की पात्रता चैक कर रहा है।
साथ ही कुछ भी गड़बड़ी पाए जाने पर राशनकार्ड रद्द करने की कार्यवाही निश्चित बताई जा रही है। आपको बता दें कि गांव-देहात में बैठे उपभोक्ताओं दुकानदारों पर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारी सीधे नजर रखेंगे. यही नहीं समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाएगी. क्योंकि उन्हें हर माह अपने क्षेत्र का फीडबैक अपने-अपने राज्य के आलाधिकारियों को देना है.. विभाग का कहना है कि योजना में फर्जीवाडे की बू से सीधा नुकसान जरूरत मंद लोगों पर पड़ता है।
क्योंकि उनके हक पर अपात्र लोग डाका डाल देते हैं. जिसके चलते उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. इसलिए अपात्र लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी विभाग की है। आपको बता दें कि देश में लगभग 80 करोड़ उपभोक्ता फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी योजना में कई तरह के फर्जीवाडा सामने आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक करोड़ों ऐसे लाभार्थी भी फ्री राशन पा रहे हैं। जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है। मिली शिकायतों के अनुसार कुछ लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं और उनका परिवार राशन ले रहा है। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान वोटों की खातिर सरकार को चुना लगवा रहे हैं वही राशन डीलर भी ज्यादा राशन कार्ड होने पर कमाई के लिए लाभ हेतु फर्जी कार्ड बनवा रखे हैं।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा