•   Monday, 25 Nov, 2024
Illegal tempo taxis and bus stands are being run indiscriminately in Shamli flouting the orders of t

मुख्यमंत्री के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा शामली में अवैध टेंपो टैक्सी व बस स्टैंड का धड़ल्ले से किया जा रहा संचालन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मुख्यमंत्री के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा शामली में अवैध टेंपो टैक्सी व बस स्टैंड का धड़ल्ले से किया जा रहा संचालन


प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवहेलना करते हुए शामली पुलिस लालच के हवस में अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन को खुली छूट दे रही है । सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है प्रत्येक माह वाहन संचालकों से मोटी धनराशि वसूली जाती है । बिना परमिट के दौड़ रहे इन अवैध वाहनों से कई बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन कार्रवाई आज भी शून्य है ।
अवैध डग्गामार वाहनों की संख्या को देख बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था लेकिन क्षेत्र की सड़कों पर जमकर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना की जा रही है । सड़कों पर प्रतिदिन पुलिस पर तैनात रहती है वहीं उन्हीं की नाक के नीचे से सैकड़ो की संख्या में डग्गामार वाहन  खुलेआम फर्राटे भर रहे हैं जिन्हें रोकने रोकने वाला कोई नहीं है जबकि अवैध टैक्सी, स्टैंड बस ,टेंपो स्टैंड के संचालक को बंद करने के लिए प्रदेश के मुखिया ने सट्टा आदेश दे रखे हैं । लेकिन शामली पुलिस पर इन आदेशों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है । क्षेत्र  के विभिन्न मार्गों पर डग्गामार वाहनों की भरमार देखने को मिल रही है । मुख्य मार्ग हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले मार्ग सभी पर दिनभर डग्गामार वाहनों को दौड़ते देखा जा रहा है । मार्गो पर डग्गामारी करते हुए दौड़ रहे वाहनों में यात्री सुरक्षा मानकों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर यात्रा कराई जा रही है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है । वही इन अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के चलते सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है । शामली से प्रतिदिन हरियाणा राज्य के पानीपत के लिए जाने वाले दर्जनों डग्गामार गाड़ियों को अनट्रेंड चालकों द्वारा तेज गति से दौड़ाया जाता है । इसी लापरवाही के कारण पूर्व में भी अनेक बड़े हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी आज तक इन अवैध डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही नहीं की गई लगता है प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और किसी बड़ी सड़क दुर्घटना के बाद ही जागेगा और इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा ।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)