•   Monday, 21 Apr, 2025
Important meeting of VIP party for Varanasi Lok Sabha elections concluded

वाराणसी लोकसभा चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी लोकसभा चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

निषाद समाज को एकजुट करना ही, एकमात्र मुख्य उद्देश। सुचित कुमार साहनी

वाराणसी।लंका
विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी की अध्यक्षता में लंका स्थित एक निजी लान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में चंदौली, जौनपुर वाराणसी समेत अन्य जिलों के पदाधिकारी और निषाद के लोग मौजूद रहे। वीआईपी पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर था। साहनी ने अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमारे समाज में अभी भी लोग दबे कुचले है। और हम सभी निषाद भाइयों को एकजुट होकर रहने की जरूरत है। एकजुट होकर हम अपनी खुद की सरकार बनाकर अपना और अपने समाज का विकास कर सकते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से वीआईपी पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी, रोहनिया अध्यक्ष अवधेश साहनी, शैलेश कुमार, राजकुमार साहनी, अनिल साहनी, जगदीश नारायण निषाद, संजय साहनी, पुष्पा निषाद, बृजमोहन के अलावा निषाद समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मयंक कश्यप.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)