वाराणसी मानवाधिकार CWA संस्था की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


वाराणसी मानवाधिकार CWA संस्था की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
गरीब शोषित और जरूरतमंदों को न्याय दिलाना ही, मुख्य उद्देश्य। संजय यादव
वाराणसी:-रामनगर रविवार को आदर्श पैलेस रामनगर में मानवाधिकार CWA के प्रदेश कार्यालय पर संस्था द्वारा सभी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। संस्था के वाराणसी जिला अध्यक्ष संजय यादव द्वारा कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह 'योगी' चेयरमैन मानवाधिकार CWA को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में और जिले में गरीब व शोषित लोगों का शोषण हो रहा है। इस पर हम सभी लोगों को एकजुट होकर लगाम लगाने की आवश्यकता है। और ज्यादा से ज्यादा मामलो को आयोग तक पहुंचा कर शोषित और पीड़ित लोगों की मदद करने की आवश्यकता है। इसके अलावा संस्था के चेयरमैन योगेंद्र सिंह ने कहा की समाज मे मानव के अधिकार ,समस्या, दहेज प्रथा, बाल अधिकार, बंधुआ मजदूरी जैसे मुद्दो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए हर गाँव से दो सदस्य बनाये जाने के लिए समस्त पदाधिकारियो को निर्देश भी दिए। इस बैठक में मुख्य रूप से मानवाधिकार सी.डब्ल्यू.ए के चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश प्रभारी अभिषेक सिंह, जिलाध्यक्ष वाराणसी संजय यादव, महानगर अध्यक्ष व झारखंड प्रदेश प्रभारी सहदेव प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण झा, जिलाध्यक्ष चंदौली संतोष पाण्डेय, महानगर सचिव अभिषेक, जिला सचिव राजेश कुशवाहा, जिला संगठन सचिव शमशेर, ब्लाक अध्यक्ष आराजीलाइन अखिलेश यादव, सदस्य दिनेश के अलावा आदि लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्ट- मयंक कश्यप. रोहनिया. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
