आगरा में बीएससी की छात्रा के साथ फायरमैन ने की छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें
आगरा में बीएससी की छात्रा के साथ फायरमैन ने की छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें
आगरा। वाराणसी की आवाज। न्यू आगरा क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा का फायरमैन ने किया जीना किया दुश्वार । छात्रा को अश्लीलइशारे , मैसेज भेजकर परेशान कर दिया है । साथ ही अपने खिलाफ रिपोर्ट का जबरन खण्डन कराने कब लिए दी तेजाब डालने की धमकी।
जिला मथुरा की रहने वाली एक छात्र जो आगरा में एक यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई कर रही है । इस यूनिवर्सिटी में संजय प्लेस का रहने वाले फायरमैन जितेंद्र राठौर भी उसी से पीएचडी कर रहा है। कुछ मैं पूर्व प्रोफेसर के ना आने पर कुछ समय के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जितेंद्र राठौर को नामित कर दिया गया था । इसके बाद जितेंद्र राठौर ने मोबाइल नंबर एकत्रित कर सभी छात्र-छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जिसमें से एक छात्रा का मोबाइल नंबर लेकर उसे देर रात अश्लील मैसेज, कोई बातें करने लगा । जिसकी शिकायत सन 2022 में यूनिवर्सिटी के डीन से की। शिकायत करने के बाद कमेटी ने उसे दोषी पाते हुए यूनिवर्सिटी से निष्कासन कर दिया । अब आरोपी फायर मैन शिकायत का खंडन करने के लिए लगातार छात्रा उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है। साथ ही छात्रा को असली मैसेज भेजना ,असली इसारे करना, व्हाट्सएप पर टेलीग्राम पर साथ ही कई गलत इरादों से उसे परेशान करने लगा है । जिसके चलते छात्रा का परिवार पूरी तरीके से भयभीत गया है । फायरमैन ने धमकी दी कि उसके कई आईपीएस अधिकारियों से संबंध है वह उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। साथ ही खंडन नही किया तो वह छात्रा के पिता को वह जेल भिजवा देगा । इसके बाद उसे छात्र ने कई बार शिकायत की लेकिन उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ।
पेपर लीक मामले में पिता को फसाया ने की कोशिश की ।
पुलिस विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत जितेंद्र राठौर इतना शातिर है कि उसने छात्रा के पिता को फसाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में पेपर आउट कराया गया था । इसकी फर्जी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद एसटीएफ ने पीड़ित छात्रा के पिता से पूरी रात पूछताछ की । पूछताछ में वह निर्दोष पाए गए तब उनको छोड़ गया ।
तेजाब डालने की धमकी ।
फायरमैन ने छात्रा को समझौते के लिए वह खंडन करने के लिए दवा बनाते हुए उसे तेजाब डालने की धमकी दे रहा है । जिसके बाद पूरा पीड़ित परिवार भय के कारण भयभीत है । जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक महोदय से की
छात्रा आत्महत्या करने को मजबूर ।
छात्रा इस जितेंद्र राठौर के आतंक से इतनी भयभीत है । कि उसकी पढ़ाई न छूट जाए । साथ ही छात्र ने बताया कि वह आत्महत्या करने को मजबूर है। अगर जल्दी जितेंद्र राठौर पर कार्यवाही नहीं की तो उसे यह घातक कदम उठाना पड़ सकता है ।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा